21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनजीटी ने श्री श्री को दी एक और दिन की मोहलत

श्री श्री रविशंकर अब दिल्ली में यमुना किनारे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए लगा जुर्माना शुक्रवार तक जमा करा सकते हैं. समाचार एजेंसियों के अनुसार नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पांच करोड़ रूपए का जुर्माना भरने की डेडलाइन को शुक्रवार तक के लिए बढ़ा दिया है. पहले एनजीटी ने आदेश दिया था कि ये पैसे गुरुवार […]

Undefined
एनजीटी ने श्री श्री को दी एक और दिन की मोहलत 6

श्री श्री रविशंकर अब दिल्ली में यमुना किनारे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए लगा जुर्माना शुक्रवार तक जमा करा सकते हैं.

समाचार एजेंसियों के अनुसार नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पांच करोड़ रूपए का जुर्माना भरने की डेडलाइन को शुक्रवार तक के लिए बढ़ा दिया है.

पहले एनजीटी ने आदेश दिया था कि ये पैसे गुरुवार शाम तक जमा कराए जाएं नहीं तो यमुना तट पर ‘वर्ल्ड कल्चर फ़ेस्टिवल’ के आयोजन की इजाज़त रद्द हो सकती है.

दिल्ली में यमुना नदी के तट पर 11 से 13 मार्च तक ‘वर्ल्ड कल्चर फ़ेस्टिवल’ आयोजित किया जा रहा है जिसमें कई देशों से हज़ारों लोगों के शामिल होने की संभावना है.

Undefined
एनजीटी ने श्री श्री को दी एक और दिन की मोहलत 7

एनजीटी ने गुरुवार को कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग के पास अग्निशमन और पुलिस की अनुमति लेने के लिए भी अगले दिन तक का समय है.

वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वकील ने बताया है कि उन्होंने यमुना के किनारे कार्यक्रम वाली जगह का दौरा किया है और बोर्ड वहां कचरे के निपटारे के लिए समुचित दिशा-निर्देश जारी करेगी.

STY 42930479 जुर्माना भरने को तैयार नहीं श्री श्री रविशंकर जुर्माना भरने को तैयार नहीं श्री श्री रविशंकर ‘वर्ल्ड कल्चर फ़ेस्टिवल’ पर एनजीटी के लगाए 5 करोड़ रुपए के जुर्माने के ख़िलाफ़ करेंगे अपील.
2016-03-10T08:18:07+05:30 2016-03-10T08:48:56+05:30 2016-03-10T08:54:38+05:30 2016-03-10T08:54:37+05:30 PUBLISHED hi topcat2
Undefined
एनजीटी ने श्री श्री को दी एक और दिन की मोहलत 8

ग़ौरतलब है कि श्री श्री रविशंकर ने कई मीडिया चैनलों को कहा था कि वो जुर्माना नहीं भरेंगे और एनजीटी के इस फैसले के खिलाफ़ अपील करेंगे.

STY 42919990 श्री श्री के कार्यक्रम को जुर्माने के साथ हरी झंडी श्री श्री के कार्यक्रम को जुर्माने के साथ हरी झंडी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कार्यक्रम को जारी रखने की इजाजत देते हुए दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, डीडीए और आर्ट ऑफ़ लीविंग फ़ाउंडेशन पर जुर्माना लगाया है.
2016-03-09T16:16:27+05:30 2016-03-09T16:57:11+05:30 2016-03-09T21:55:42+05:30 2016-03-10T04:08:02+05:30 PUBLISHED hi topcat2
Undefined
एनजीटी ने श्री श्री को दी एक और दिन की मोहलत 9

यमुना के पर्यावरण को नुकसान का हवाला देकर इस आयोजन को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में चुनौती दी गई थी जिस पर एनजीटी ने ऑर्ट ऑफ लिविंग संस्था, दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और डीडीए पर जुर्माना लगाते हुए कार्यक्रम को हरी झंडी दी थी.

एनजीटी का कहना था कि कार्यक्रम जारी रह सकता है, लेकिन कार्यक्रम शुरू करने से पहले फाउंडेशन को जुर्माने की राशि जमा करानी होगी. फ़ाउंडेशन को इस इलाके को बायोडाइवर्सिटी पार्क के रूप में विकसित करने के लिए भी कहा गया है.

Undefined
एनजीटी ने श्री श्री को दी एक और दिन की मोहलत 10

एनडीटीवी को दिए एक साक्षात्कार में श्री श्री रविशंकर ने कहा था कि वे जेल जाने के लिए तैयार हैं ‘लेकिन जुर्माना नहीं भरेंगे.’

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें