Advertisement
विजय माल्या : उत्थान और पतन
अपनी रईसी और आलीशान जीवनशैली के लिए जाने जानेवाले, ‘किंग ऑफ गुड टाइम’ के नाम से मशहूर उद्योगपति विजय माल्या फिर सुर्खियों में हैं. उन पर देश के 17 बैंकों का करीब 7800 करोड़ रुपये का कर्ज है. कई बैंकों ने उन्हें डिफॉल्टर घोषित कर दिया है. उनके लोन रिकवरी की प्रक्रिया से बचने और […]
अपनी रईसी और आलीशान जीवनशैली के लिए जाने जानेवाले, ‘किंग ऑफ गुड टाइम’ के नाम से मशहूर उद्योगपति विजय माल्या फिर सुर्खियों में हैं. उन पर देश के 17 बैंकों का करीब 7800 करोड़ रुपये का कर्ज है. कई बैंकों ने उन्हें डिफॉल्टर घोषित कर दिया है.
उनके लोन रिकवरी की प्रक्रिया से बचने और देश छोड़ने की आशंका के मद्देनजर बैंकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर माल्या के देश से बाहर जाने पर रोक लगाने की गुहार लगायी, लेकिन कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से बताया गया कि माल्या तो बीती दो मार्च को ही विदेश जा चुके हैं.
माल्या का जीवन और कारोबारी सफर इस बात का गवाह है कि कैसे कुछ रसूखवाले लोग देश की जनता के पैसे हड़प कर अरबपति बनते हैं और ऐश करते हैं. एक तरफ किंगफिशर एयरलाइंस दम तोड़ती रही, उसके कर्मचारी वेतन के लिए तरसते रहे, दूसरी तरफ माल्या किंगफिशर कैलेंडर के लिए अपनी आलीशान नौकाओं में खूबसूरत मॉडलों के साथ फोटो खिंचाते, मौजमस्ती करते नजर आते रहे. जो बैंक मामूली कर्ज के लिए भी गारंटर और रेहन रखने की मांग करते हैं, उन्होंने किंगफिशर को हजारों करोड़ रुपये का कर्ज मंजूर करने से पहले कंपनी की माली हालत और मुनाफे की संभावनाओं की गहन पड़ताल की जरूरत नहीं समझी.
हालांकि पिछले दिनों कर्ज वसूली न्यायाधिकरण ने जहां माल्या को बहुराष्ट्रीय शराब कंपनी डियाजियो से मिलनेवाली 515 करोड़ रुपये की रकम निकालने पर रोक लगा दी, वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग अर्थात् काले धन को सफेद करने और अवैध लेन-देन का मामला दर्ज किया है. लेकिन, क्या भारत छोड़ चुके माल्या पर कानूनी शिकंजा कस पायेगा? आज ‘इन डेप्थ’ में पेश है दुनिया का हर ऐशोआराम अपने कदमों तले रखनेवाले विजय माल्या के उत्थान और पतन की कहानी…
निकल लिये माल्या!
भारतीय स्टेट बैंक समेत देश 13 प्रमुख बैंकों ने विवादित बिजनेसमैन विजय माल्या को विदेश जाने से रोकने और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगायी है. माल्या और उनकी कंपनी से 7000 करोड़ रुपये से अिधक के लोन की रिकवरी के लिए बैंकों को देश की सबसे बड़ी अदालत की शरण लेनी पड़ी. बैंकों ने कोर्ट में बताया कि डियाजियो से डील करते समय माल्या ने लंदन में बसने की बात कही थी. सुप्रीम कोर्ट में सरकार की ओर से बताया गया है िक वे कुछ दिन पहले ही विदेश जा चुके हैं.
इससे पहले आइडीबीआइ बैंक से लिए गये 900 करोड़ का कर्ज नहीं चुका पाने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने माल्या के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया है. इस मामले में इडी विदेशों में पैसे ट्रांसफर करने की जांच करेगा.
क्या है पूरा मामला
देश के कई बड़े और प्रमुख बैंक पहली बार किसी डिफॉल्टर के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रहे हैं, और असहाय नजर आ रहे हैं. विवादित बिजनेसमैन विजय माल्या का रोजाना कोई न कोई मामला सामने आ रहा है.
बैंगलोर ऋण वसूली न्यायाधिकरण (डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल) ने 7 मार्च, 2016 को एसबीआइ और अन्य बैंकों को मामूली राहत देते हुए डियायिजो द्वारा माल्या को भुगतान की गयी रकम की निकासी पर रोक लगा दी थी. माल्या की किंगफिशर पर मूल रूप से 7000 करोड़ का कर्ज था, जो 2012 की शुरुआत में गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (नॉन-परफर्मिंग असेट) यानी एनपीए में बदल गया. इन बीते वर्षों में माल्या ने बड़ी चालाकी से लोन का भुगतान नहीं किया और मामले को टालते रहे आखिरकार मामला कोर्ट में पहुंच गया. किंगफिशर के बंद होने के बावजूद 1500 कर्मचारी पेरोल पर हैं. इन कर्मचारियों ने एक खुला पत्र लिखकर माल्या की नियति पर सवाल खड़ा किया है और प्रधानमंत्री से सहयोग मांगा है.
साल-दर-साल बरबादी की कहानी…
2012 : माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस की बरबादी की कहानी 2012 में शुरू होती है. वेतन नहीं मिलने से नराज एयरलाइंस कर्मियों ने हड़ताल कर दी. आयकर विभाग ने खाते फ्रीज कर दिया और इसके बाद एयरलाइंस का संचालन बंद हो गया. इसी साल के अंत महीनों में भारत सरकार ने एयरलाइंस का लाइसेंस भी रद कर दिया.
2013: ब्रिटिश एल्कोहॉलिक वेबरेज कंपनी डियाजियो ने 6500 करोड़ रुपये में यूएसएल की 27 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली.
2014 : यूनाइटेड बैंक ने यूनाइटेड ब्रेवरीज को ‘इरादतन डिफॉल्टर’ घोषित कर दिया.
2015 : ब्रिटिश कंपनी डियोजियो ने माल्या को भारतीय फर्म के चेयरमैन पद से हटने को कहा, लेकिन माल्या ने इनकार कर दिया.
2016 : एसबीआइ सहित 13 बैंक डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल पहुंचे. ट्रिब्यूनल ने माल्या को 515 करोड़ रुपये की निकासी पर रोक लगा दी. यह रकम माल्या को एक समझौते के तहत डियोजियो से मिली थी.
किंगफिशर कैलेंडर
विजय माल्या के नेतृत्व में यूनाइटेड ब्रेवरीज ग्रुप वर्ष 2003 से प्रत्येक साल एक नया कैलेंडर जारी करता है. यह कैलेंडर देश-दुनिया में सर्वाधिक चर्चा में इसलिए रहता है, क्योंकि इसमें स्विमसूट समेत नये-नये अंदाजों में मॉडल्स की तसवीरें छपी होती हैं. इन कैलेंडरों की एक बड़ी खासियत यह भी है कि इनकी शूटिंग मॉरीशस, थाइलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, मालदीव, फिलिपींस तुर्की और सेशेल्स जैसे देशों में की गयी है.
पिछले 14 सालों में दो बार ही ऐसा हुआ है, जब इसकी शूटिंग भारत में की गयी है. इस फोटो शूटिंग के दौरान किंगफिशर कैलेंडर मॉडल हंट भी आयाेजित किया जाता है. अब तक इसमें शिवानी कपूर, याना गुप्ता, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, नरगिस फाखरी, पूनम पांडेय और लिजा हेडेन जैसी 70 से ज्यादा मॉडल्स और एक्ट्रेस शामिल हो चुकी हैं.
शान, शोहरत और पावर
माल्या को कार, घोड़े और रंगीन जगहों पर विला पसंद हैं. उनके पास अपना एक निजी विमान भी है, जिससे वे दुनियाभर की सैर करते हैं. दक्षिण अफ्रीका में एक बार क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने अनेक नेताओं व रसूखवालों को वहां की सैर करायी थी. पानी में उनकी सवारी है 450 करोड़ रुपये की लक्जरी यॉट, जिस पर एकसाथ करीब 500 लोग सैर कर सकते हैं. उनके खेल प्रेम को आइपीएल टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से भी आंका जा सकता है. पावर पसंद माल्या अपनी कारोबारी ताकत के बूते राजनीति में आये और राज्यसभा तक पहुंचने में कामयाब रहे.
बढ़ेंगी और मुश्किलें
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआइ शराब कारोबारी माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस की जांच में जैसे-जैसे शिकंजा कसेगी, माल्या की मुश्किल बढ़ती ही जायेंगी. सीबीआइ 10 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से लिए 3100 करोड़ रुपये के अतिरिक्त लोन की भी जांच कर रही है. हाल में आयी रिपोर्टों के अनुसार सीबीआइ इस मामले में एक अलग केस दर्ज कर सकती है.
देश के अग्रणी बैंक भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया द्वारा केएफए को ‘इरादतन डिफॉल्टर’ घोषित किये जाने के बाद इससे जुड़े मामलों की सीबीआइ पड़ताल करेगी. संभव है कि सीबीआइ कुछ विदेशी एजेंसियों से भी संपर्क करे. पिछले वर्ष अक्तूबर में सीबीआइ ने माल्या और केएफए के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के खिलाफ आइडीबीआइ के 900 करोड़ के लोन भुगतान नहीं कर पाने पर एफआइआर दर्ज की थी. इसी हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की मुंबई शाखा ने सीबीआइ केस के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत माल्या पर मामला दर्ज किया है. इडी बैंक से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर एयरलाइंस के लिए अधिकारियों से पूछताछ कर सकती है.
माल्या की मौजूदा संपत्तियां
– यूनाइटेड ब्रेवेरीज में 7000 करोड़ रुपये के साथ कुल 33 प्रतिशत की हिस्सेदारी. इसमें आधी से अधिक गिरवी है.
– मंगलौर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स में 22 प्रतिशत यानी 140 करोड़ रुपये है. लगभग एक तिहाई हिस्सेदारी गिरवी है.
– यूबी में 56 प्रतिशत की हिस्सेदारी शेल कंपनी की है, जो बंगलौर सहित कुछ स्थानों पर रियल एस्टेट के कारोबार में शामिल है.
– एक प्रतिशत तक की हिस्सेदारी बेयर क्रॉप साइंस में है.
– 200 से अधिक लक्जरी विंटेज कार, नौकाविहार, हेलीपैड, गल्फस्ट्रीम प्राइवेट जेट है. न्यूयार्क सिटी और सैन फ्रांसिस्को में घर, गोवा में एक विला, दक्षिण अफ्रीका में एक गेम रिसोर्ट भी है.
बैंकों से उधार
माल्या ने 7000 करोड़ से अधिक का लोन लिया है, जिनमें से उनका दावा है कि बैंकों ने 1200 करोड़ रुपये की रिकवरी कर ली है.
एसबीआइ-1600
पीएनबी-800
आइडीबीआइ-800
बैंक ऑफ इंडिया-650
बैंक ऑफ बड़ौदा-550
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया-430
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया-410
यूको बैंक-320
कॉरपोरेशन बैंक-310
स्टेट बैंक ऑफ मैसूर-150
इंडियन ओवरसीज बैंक-140
फेडरल बैंक-90
पंजाब एंड सिंध बैंक-60
एक्सिस बैंक-50
-आंकड़े करोड़ रुपये में हैं.
स्रोत : पीटीआइ रिपोर्ट, 2014.
ये भी जानिए
माल्या का कारोबारी परिचय
बिजनेस टाइकून समझे जानेवाले माल्या ने अमेरिका के साउथ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पीएचडी की डिग्री हासिल की है. उद्योगपति पिता विट्ठल माल्या की मृत्यु के बाद वे यूनाइटेड ब्रेवरीज कंपनी के मालिक बन गये. ढाका में जन्मे विट्ठल माल्या यूनाइटेड ब्रेवरीज ग्रुप के चेयरमैन थे और कोलकाता से शुरुआत करने के बाद वे बेंगलुरु में बस चुके थे. विजय माल्या ने कारोबार का विस्तार करते हुए देश-विदेश में कई कंपनियां स्थापित कीं. जानकारों का कहना है कि माल्या भारत में शराब कारोबार से जुड़े नजरिये को बदलना चाहते थे. इसलिए उन्होंने इसे कॉरपोरेट टच देना शुरू किया और इसके लिए अच्छे मैनेजमेंट संस्थानों से पढ़े-लिखे लोगों को रखा. धीरे-धीरे शायद उन्हें यह महसूस हुआ कि बतौर शराब कारोबारी छवि से बेहतर है उद्योगपति के रूप में ख्याति अर्जित करना. लिहाजा उन्होंने अन्य क्षेत्रों में अपने कारोबार को फैलाना शुरू किया.
सबसे बड़ी शराब कंपनी के मालिक थे
विजय माल्या एक समय दुनिया की सबसे बड़ी शराब बनानेवाली कंपनी यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड के चेयरमैन थे. अमेरिका की बड़ी शराब कंपनी डियाजियो के साथ मिल कर यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड अंतरराष्ट्रीय बियर बाजार में भारत का नेतृत्व करती थी. वर्ष 1826 में स्थापित यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड भारत में उत्पादन और वितरण का काम करती है. एक समय इस कंपनी ने शराब की बिक्री का रिकॉर्ड कायम किया था. लेकिन, किंगफिशर एयरलाइंस में हुए घाटे को चुकाने के लिए उन्हें अपनी यह कंपनी गंवानी पड़ी.
ग्लैमर से गौरव तक
विजय माल्या की छवि ग्लैमर पसंद और हसीनाओं से घिरे रहनेवाले रईस के रूप में रही है. महंगी घड़ियों और कारों के शौकीन माल्या उद्योग से इतर अपनी रंगीन मिजाज जीवनशैली के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं. अपने दम पर कई बार उन्होंने देशवासियों को गौरव का एहसास भी कराया है.
2004 में माल्या ने लंदन में हुई नीलामी के दौरान टीपू सुल्तान की तलवार एक लाख 75 हजार पाउंड में खरीदी थी. 2007 में उन्होंने फार्मूला वन स्पाइकर टीम में खरीदी और बाद में इसका नाम बदल कर फोर्स इंडिया फार्मूला वन रखा गया था. वर्ष 2009 में उन्होंने न्यूयाॅर्क में हुई एक नीलामी में महात्मा गांधी के कुछ सामानों के लिए तीन बिलियन डाॅलर की बोली लगा दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement