खुशी जाहिर करना हो या गम, अगर इमोटिकंस साथ दें, तो बात और बेहतर तरीके से समझायी जा सकती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए फेसबुक ने ढेर सारे इमोटिकंस को एड किया है. बोर्ड, स्लीपी, बैटर, गिल्टी और न जाने क्या-क्या. ये सभी युवाओं को लुभा रहे हैं..
फेसबुक ने कुछ दिनों पहले नया फीचर शामिल किया था, ताकि लोग अपने एफबी स्टेटस में तरह-तरह के इमोशंस डाल सकें. इसमें पहले हर अल्फाबेट के केवल एक-दो इमोशन ही नजर आते थे. अपनी हर बात को अच्छी से अच्छी तरह पूरे फील के साथ दर्शाने के लिए लोग इमोशन ढूंढ़ नहीं पा रहे थे.
अगर इस फीचर पर ध्यान दिया जाये, तो हर अल्फाबेट को दबाते ही उस अक्षर से शुरू होनेवाले इमोशन के शब्द आ जाते हैं और वे भी अलग-अलग इमोटिकंस के साथ. ए से जेड तक के सभी अल्फाबेट के इमोशन इस फीलिंग कॉलम में हैं. इसमें सिर्फ गिने-चुने इमोशनल आइकन्स होते थे. जैसे एंगर, हैप्पी, सैड, ग्रेट, एक्साइटेड, वंडरफुल, टायर्ड, लव्ड, प्रिटी इत्यादि. अब अगर आप उसमें अलग-अलग अल्फाबेट लिखेंगे, तो सभी अलग इमोशन आयेंगे. नये में सुपर पावर, स्वीट, सेक्सी, ब्यूटीफुल, ब्लीसफुल, एलीगेंट, डर्टी, कूल, चिल इत्यादी. आप भी इन्हें ट्राय करें.
हर अल्फाबेट से इतने इमोटिकंस हैं
ए – 20 बी- 17 सी – 22
डी- 18 इ- 11 एफ- 17
जी- 10 एच- 15 आइ- 13
जे- 3 के- 1 एल – 6
एम- 11 ओ- 6 पी – 15