23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफ़बीआई से नहीं हुआ हमलावर का फ़ोन अनलॉक

अमरीकी जांचकर्ता पिछले साल सैन बर्नारडिनो में हुई गोलीबारी में शामिल एक हमलावर के फ़ोन को अनलॉक नहीं कर पाए हैं. यह जानकारी अमरीकी जांच एजेंसी एफ़बीआई ने दी है. कैलिफ़ोर्निया के सैन बर्नारडिनो में पिछले साल पांच दिसंबर को सैयद फ़ारूक और तशफ़ीन मलिक ने गोलीबारी करके 14 लोगों की हत्या कर दी थी. […]

Undefined
एफ़बीआई से नहीं हुआ हमलावर का फ़ोन अनलॉक 3

अमरीकी जांचकर्ता पिछले साल सैन बर्नारडिनो में हुई गोलीबारी में शामिल एक हमलावर के फ़ोन को अनलॉक नहीं कर पाए हैं.

यह जानकारी अमरीकी जांच एजेंसी एफ़बीआई ने दी है.

कैलिफ़ोर्निया के सैन बर्नारडिनो में पिछले साल पांच दिसंबर को सैयद फ़ारूक और तशफ़ीन मलिक ने गोलीबारी करके 14 लोगों की हत्या कर दी थी.

यह दंपती तथाकथित चरमपंथी संगठन आईएस से प्रभावित थे.

Undefined
एफ़बीआई से नहीं हुआ हमलावर का फ़ोन अनलॉक 4

एफ़बीआई ने फ़ारूक का मोबाइल फ़ोन बरामद किया था. लेकिन एफ़बीआई के निदेशक जेम्स कूमी ने कहा कि इस फ़ोन को अभी तक अनलॉक नहीं किया जा सका है.

उन्होंने कहा कि इस तरह की तकनीक जांच अधिकारियों के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी.

एफ़बीआई के निदेशक ने यह टिप्पणी खुफिया मामलों पर सीनेट की कमेटी में सुनाई के दौरान की.

उन्होंने कहा, ”यह हत्या, अपहरण और नशीले पदार्थों के मामलों की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों, वकीलों, शैरिफ़ और जासूसों पर प्रभाव डालेगा.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आपयहां क्लिककर सकते हैं. आप हमेंफ़ेसबुकऔरट्विटरपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें