ऑरलैंडो (अमेरिका) : फ्लोरिडा के ऑरलैंडो शहर में सैंकडों लोगों से भरे एक नाइटक्लब में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गयी और 10 अन्य लोग घायल हो गये. इस सप्ताहांत में फ्लोरिडा के किसी नाइटक्लब में गोलीबारी होने की यह दूसरी घटना है. ‘ऑरलैंडो सेंटिनल’ समाचार पत्र ने बताया कि ग्लिट्ज अल्ट्रा लॉन्ज में कल देर रात (स्थानीय समयानुसार) एक बजे से ठीक पहले गोलीबारी हुई. उस समय वहां करीब 300 लोग मौजूद थे. जब गोलीबारी हुई उस समय क्लब में ऑरलैंडो पुलिस विभाग के तीन अधिकारी सुरक्षा पर तैनात थे. ये तीनों अधिकारी ऑफ ड्यूटी थे यानि वे उस समय विभाग की ओर से ड्यूटी पर तैनात नहीं थे.
पुलिस की प्रवक्ता मिशेल गुइडो ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी किस कारण से हुई या क्या किसी अधिकारी ने अपने हथियारों से गोलीबारी की. पुलिस ने कल बताया कि एक व्यक्ति को गोली लगी और उसकी क्लब के अंदर मौत हो गई। गोली लगने के कारण घायल हुए नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में से एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड दिया. एक व्यक्ति की हालत नाजुक है और शेष घायलों के जीवन को खतरा नहीं है.
गोली लगने से घायल एक व्यक्ति समेत दो लोगों को एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि ऑफ ड्यूटी अधिकारियों के अलावा क्लब के अपने भी सुरक्षाकर्मी हैं. जांचकर्ता क्लब के सुरक्षा वीडियो की जांच कर रहे हैं ताकि उन्हें कोई सुराग मिल सके. ताम्पा के एक क्लब में भी शनिवार को हुई गोलीबारी में आठ लोगों को गोली लग गयी थी. उस दौरान 21 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.