टोरंटो : टोरंटो में एक वृद्धाश्रम में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. अस्पताल के प्रवक्ता पीटर रोटोलो ने कल बताया कि शुक्रवार की दोपहर को आग लगने के बाद चार लोगों की हालत गंभीर है जबकि तीन लोगों की जान जा चुकी है.
उन्होंने बताया कि सहायता एवं दमकल कर्मियों ने लोगों को पांच मंजिला इमारत की उपरी मंजिल पर बने अपार्टमेंटों से बाहर निकाला. दमकल विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कुछ बुजुर्गों को सीढियों से नीचे लाया गया। इमारत में आग का धुआं पूरी तरह भर गया था. पुलिस कमांडर बॉब ओ’हैलोरान ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.