15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता की दुश्मन है टालमटोल की आदत

सक्सेस के ढेर सारे दुश्मनों में से एक सबसे बड़ा दुश्मन है टालमटोल की आदत. हम सब जानते हैं कि इससे पीछा कैसे छुड़ायें, लेकिन हम छुड़ाते नहीं. इसको भी हम टालते रहते हैं. जब भी कोई काम आता है, हम कहते हैं कि थोड़ी देर बाद कर लूंगा.. फिर कहते हैं कि कल सुबह […]

सक्सेस के ढेर सारे दुश्मनों में से एक सबसे बड़ा दुश्मन है टालमटोल की आदत. हम सब जानते हैं कि इससे पीछा कैसे छुड़ायें, लेकिन हम छुड़ाते नहीं. इसको भी हम टालते रहते हैं. जब भी कोई काम आता है, हम कहते हैं कि थोड़ी देर बाद कर लूंगा.. फिर कहते हैं कि कल सुबह कर लूंगा.. फिर कहते हैं कि दोपहर में.. इस तरह दिन गुजरते जाते हैं और काम वहीं का वहीं रह जाता है. हमें लगता है कि यह बहुत छोटी-सी बात है. आज नहीं तो कल, काम तो हो ही जाना है. लेकिन यहां हम भूल जाते हैं कि ‘ये काम करना बचा है.’ यह लाइन हमारे दिमाग में गूंजती रहती है और हमारा किसी भी काम में मन नहीं लगने देती.

पिछले दिनों मेरे साथ ऐसा ही कुछ हुआ. मैं अकसर सक्सेस सीढ़ी कॉलम एक दिन पहले ही रात को लिख लिया करती हूं, लेकिन कुछ दिन पहले मैंने इसे टाला. सोचा कि सुबह जल्दी आ कर लिख लूंगी. सुबह उठने में देर हो गयी. ऑफिस पहुंची, तो मीटिंग का वक्त हो गया. मैंने सोचा कि मीटिंग के बाद लिख लूंगी, लेकिन मीटिंग के बाद घर से फोन आ गया. फोन पर बात करते-करते लंच टाइम हो गया. मैंने सोचा कि लंच के बाद तुरंत लिख लूंगी, लेकिन जब लंच के बाद ऑफिस पहुंची तो कोई व्यक्ति मिलने आ गया. देखते ही देखते हेड ऑफिस से फोन आने शुरू हो गये कि कॉलम अब तक इ-मेल नहीं किया आपने. बस फिर क्या था. मैंने बेहद हड़बड़ी में इसे लिखा और भेजा. उस दिन के कॉलम से मैं संतुष्ट नहीं हुई. मैं अपनी आदत पर बहुत गुस्सा हुई. तभी मैंने कसम खायी कि आज के बाद कॉलम लिखने में टालमटोली नहीं करूंगी.

दोस्तों, अकसर हम फोन बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल जैसी चीजें टालते रहते हैं. जब इस बिल को भरने की आखिरी तारीख आती है, तो हम हड़बड़ा जाते हैं. बेहतर होगा कि हम तुरंत यह काम निबटाएं. काम तुरंत निबटाने से आपका दिमाग तुरंत खाली हो जायेगा. आप तनावरहित हो जायेंगे. इससे आपकी काम करने की क्षमता बढ़ेगी. एक सुझाव और है. यदि आपके पास ढेर सारे काम हैं, तो सबसे पहले बोरियत पैदा करने वाले काम को निबटाएं. इससे आपको जल्दी रिलेक्स मिलेगा.

बात पते की..

बिना किसी आलस के काम को उसी वक्त करें, जब वह आपके पास आये. काम जमा करते जायेंगे, तो आपकी स्ट्रेस भी बढ़ती ही जायेगा.

जो काम सबसे कम रुचिकर हैं, उन्हें सबसे पहले पूरा करें. ऐसे काम ही आपकी कार्यक्षमता को कम करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें