कराची : पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में तालिबान के संदिग्ध आतंकवादियों ने चार पुलिसकर्मियों को मार डाला. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोटरसाइकिलों पर सवार बंदूकधारियों ने कल एक पुलिस वैन पर गोलीबारी की. इसमें दो पुलिसकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य घायल पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में दम तोड दिया. बाद में तहरीक ए तालिबान ने मीडिया को ई मेल भेजकर हमले की जिम्मेदारी ली.
अधिकारियों ने घटना की जांच शुरु कर दी है. बलूचिस्तान में आतंकवादी पुलिसकर्मियों को अक्सर निशाना बनाते रहते हैं. इस महीने के शुरु में क्वेटा में एक पोलियो केंद्र के बाहर एक आत्मघाती बम हमलावर ने खुद को विस्फोट से उडा लिया था जिसमें 12 पुलिसकर्मियों सहित 15 लोग मारे गए थे.