कंगना रनौत एक नये अंदाज में फिल्म क्वीन में भी नजर आने की तैयारी में हैं. वे इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं. खुद अनुराग कश्यप ने उनकी काफी तारीफ की है और कंगना का भी मानना है कि यह उनकी अब तक की सबसे कठिन और बेहतरीन फिल्मों में से एक है.
कंगना ने इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में की है.
एक भोली लड़की रानी की कहानी है जिसकी जल्द शादी होनेवाली है. वह लोगों से हनीमून के लिए टिप्स मांगती है. विकास बहल ने इससे पहले नीतेश तिवारी के साथ फिल्म चिल्लर पार्टी निर्देशित की थी. इस बार वह इस फिल्म का एकल प्रदर्शन कर रहे हैं. इस फिल्म में कंगना ने दिल्ली के कई आम इलाकों में जाकर शूटिंग पूरी की है.