10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खोला कूरियर, निकला ट्यूमर सैंपल

ब्रिटेन में ब्रिस्टल के रहने वाले जेम्स पोटेन के साथ कूरियर कंपनी की ग़लती के कारण बहुत ही अजीबोग़रीब घटना हुई. पेशे से पर्यावरण सलाहकार जेम्स ने ई बुक रीडर किंडल आॅर्डर किया था. लेकिन जेम्स को इस आॅर्डर के बदले कूरियर कंपनी फेडएक्स ने किसी मरीज़ का ट्यूमर सैंपल भेज दिया. जेम्स ने बताया, […]

ब्रिटेन में ब्रिस्टल के रहने वाले जेम्स पोटेन के साथ कूरियर कंपनी की ग़लती के कारण बहुत ही अजीबोग़रीब घटना हुई.

पेशे से पर्यावरण सलाहकार जेम्स ने ई बुक रीडर किंडल आॅर्डर किया था.

लेकिन जेम्स को इस आॅर्डर के बदले कूरियर कंपनी फेडएक्स ने किसी मरीज़ का ट्यूमर सैंपल भेज दिया.

Undefined
खोला कूरियर, निकला ट्यूमर सैंपल 3

जेम्स ने बताया, "जब मैंने अपना पैकेट खोला तो उसमें रखे बॉक्स के उपर मैंने ‘मरीज़ का ट्यूमर नमूना, संलग्न’ लिखा पाया."

वो कहते हैं, "मैं हैरान था. ऐसा कैसे हो सकता है. इतनी लापरवाही कोई कैसे कर सकता है? पैकेट पर मेरा नाम था पर उसमें मेरा आॅर्डर किया सामान नहीं था. ये पार्सल कैलिफ़ोर्निया के किसी पते से आया था और उसे लंदन के रॉयल फ्री अस्पताल पहुंचाया जाना था."

रॉयल फ्री अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा, ”हमें पता है कि हमारा एक पैकेट हमें मिलने के बजाए ब्रिस्टल में किसी व्यक्ति को डिलिवर कर दिया गया है. हम कूरियर कंपनी के जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं. वह ऐसी ग़लती कैसे कर सकते हैं?”

Undefined
खोला कूरियर, निकला ट्यूमर सैंपल 4

कूरियर कंपनी फेडएक्स ने अपनी इस गलती के लिए माफी मांगी है.

पोटेन ने बताया कि बाद में कंपनी ने उन्हें उनका किंडल पार्सल देने के लिए संपर्क किया था पर वह उस दिन घर पर नहीं थे.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें