भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार ओडिशा तट पर ऑलिव रिडले नामक प्रजाति के कछुओं के बडे. पैमाने पर होने वाली प्रजनन की वार्षिक प्रक्रिया को वेब पर प्रसारित करने की संभावनाएं तलाश रही है.
मुख्य सचिव जे के महापात्रा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के बाद एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, इस दुर्लभ दृश्य के वेब पर प्रसारण से दुनिया भर से बड़ीसंख्या में लोगों की निगाहें ओडिशा की ओर आकर्षित होंगी क्योंकि ऑलिव रिडले पर ओडिशा का एक गौरवपूर्ण आधिपत्य है. उन्होंने कहा, वन्य जीवन संरक्षण और पर्यावरणीय पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिहाज से बडे. पैमाने पर होने वाले प्रजनन के ये दृश्य बहुत सुंदर लगते हैं. ओडिशा में दुनियाभर के रिडले कछुओं की कुल संख्या का 50 प्रतिशत निवास करता है. यहां भारतीय समुद्री कछुओं की जनसंख्या का लगभग 90 प्रतिशत निवास करता है.