पिछले कुछ वर्षो से छोटा परदा मनोरंजन करने के साथ-साथ समाज के ज्वलंत मुद्दों को भी अपने धारावाहिकों की कहानियों में जोड़ता नजर आया है. इसी कड़ी में निर्देशक अनिल कुलचैनिया राजस्थानी कलबेली समाज (जिसे सपेरों की जाति भी कहते हैं) की अनकही व अनसुनी बातों के साथ टेलीविजन शो ‘सपेरन’ लेकर आ रहे हैं. इस शो में विशेष रूप से अपनी खूबसूरत नृत्य कला के साथ हैरतअंगेज़ करतब के लिए पहचाने जानेवाले कलबेलिया समाज की महिलाओं पर प्रकाश डाला गया है.
सपेरन कहानी है ‘भूरी’ की जिसे जन्म के साथ ही जमीन के नीचे गाड़ दिया जाता है, लेकिन वक्त रहते उसकी मौसी उसे बचा लेती है. समाज के विरु द्ध अपनी सांसों को समेटे भूरी ना सिर्फजिंदा रहती है, बल्कि कलबेलिया समाज के तथाकथित पुराने नियमों को ताक पर रखकर अपनी इच्छाशक्ति से अपनी जिंदगी बिताती है और अपने नाम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाती है.
फिलहाल इस शो की शूटिंग जयपुर के नजदीक चविंड़या गांव में हो रही है. इस शो की कहानी राजस्थान निवासी शैलेश प्रताप ने लिखी है. मुख्य किरदारों के साथ उचित न्याय करने के लिए राजस्थानी कलाकार करमवीर चौधरी तथा क्षितिज कुमार का चयन किया गया है. माना जा रहा है कि यह शो गुलाबो सपेरन पर आधारित है, जिसने सचमुच कलबेलिया समाज के विरु द्ध ताल ठोकते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था.