मैंने एकाउंट्स से 69 फीसदी अंकों से स्नातक किया है. मुङो टेक्निकल काम में ज्यादा रुचि है. फिलहाल मेरे पास टेक्निकल क्षेत्र से संबंधित कोई डिग्री नहीं है. इसलिए लक्ष्य निर्धारित नहीं कर पा रहा हूं. कृपया विकल्प देने की कृपा करें?
पटना: राजीव, अगर आपको टेक्निकल काम में दिलचस्पी है, तो आप निम्नलिखित टेक्निकल क्षेत्र में डिप्लोमा कर सकते हैं. जैसे – कंप्यूटर (हार्डवेयर, नेटवर्किग, टेलीकम्युनिकेशन), मोबाइल, रेफ्रीजरेशन, एयरकंडिशनिंग, ऑटोमोबाइल आदि. इन क्षेत्रों में छह महीने से एक वर्ष तक के कोर्स होते हैं. इन सभी के लिए प्राइवेट संस्थान हर जगह मौजूद हैं. इन कोर्सो के लिए कॉलेज चुनते समय यह जरूर ध्यान रखें कि संस्थान में प्रैक्टिकल करवाने की सुविधा है या नहीं, क्योंकि इन कोर्सो में थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिल से मिला अनुभव काम आता है.
बीकॉम में मुङो 49.3 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. मैं एमबीए करना चाहता हूं. उचित सुझाव दें?
राहुल मिश्र, इ-मेल
राहुल, आपको डिस्टेंस एजुकेशन द्वारा एमबीए में प्रवेश मिल सकता है. जो कि आप नौकरी के साथ भी कर सकते हैं और यह सबसे कम खर्च का विकल्प है. इसके लिए आप इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी, सिम्बायोसिस जैसे संस्थानों में प्रवेश ले सकते हैं. इसके अलावा आप किसी ऐसे प्राइवेट कॉलेज में आवेदन कर सकते हैं, जहां पर स्नातक के लिए न्यूनतम प्रतिशत 50 से कम हो. वैसे ज्यादातर कॉलेजों में स्नातक में न्यूनतम योग्यता 50 से 55 फीसदी के बीच होती है.
मैं साइंस स्ट्रीम से 11वीं कर रही हूं. मेरे 10वीं में लिटरेचर विषय जैसे हिंदी, इंगलिश और एसएसटी में ज्यादा अंक आते थे और बेसिक विषय जैसे साइंस, मैथ्स में औसत अंक आते थे. मैंने बायोलॉजी विषय लिया है. आगे क्या बन सकती हूं. मैं पत्रकारिता क्षेत्र में नाम कमाना चाहती हूं, पर मेरा जनरल अवेयरनेस बहुत अच्छा नहीं बल्कि कामचलाऊ है. कृपया मुङो बताएं कि मैं क्या करूं.
अकीरा राय, इ-मेल
अकीरा, आप आज के अन्य युवाओं की तरह थोड़ा कंफ्यूज हैं. मेरा मानना है कि अगर आप एक बार अपना लक्ष्य निर्धारित करके उस पर पूरी ईमानदारी से चल पड़ेंगी, तो कोई एंग्जाइटी नहीं होगी. आज के दौर में इंजीनियरिंग या डॉक्टर के अलावा बहुत से विकल्प हैं. जैसे- बीबीए, बीसीए, बीएससी (आइटी, ट्रैवल, मीडिया, मास कम्युनिकेशन). आप अपनी रुचि के अनुसार कोर्स चुन कर अच्छा कैरियर बना सकती हैं. आप चिंता न करते हुए अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें और अपनी रुचि को जानने के लिए विभिन्न कैरियर विकल्पों के बारे में जानकारी इकट्ठी करें, उसके बाद अगले वर्ष आपको फैसला लेने में आसानी होगी. लेकिन याद रहे 12वीं में आपके जितने अच्छे अंक आयेंगे, आपको आगे दाखिला मिलने में उतनी ही मदद मिलेगी.
मैं 12वीं पास हूं और मुङो जल्दी नौकरी की जरूरत है. कृपया मार्गदर्शन दें?
सुपारिक, इ-मेल
सुपारिक, आज वैश्वीकरण और आधुनिकीकरण के चलते 12वीं पास के लिए भी बहुत से कैरियर विकल्प उपलब्ध हैं. अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है, तो आप बीपीओ सेक्टर में नौकरी पा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपको कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान है, तो आपको एडमिन, सेल्स, ऑपरेशंस आदि के क्षेत्रों में भी नौकरी मिल सकती है. आप चाहें तो इंश्योरेंस एजेंट बन कर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं, लेकिन आज के इस प्रतियोगिता के दौर में आपको स्नातक जरूर करना चाहिए. उसके बिना अच्छे कैरियर की कल्पना नहीं की जा सकती है. अगर आप अंगरेजी के साथ कोई और भाषा जैसे जापानी, चाइनीज, फ्रेंच, स्पैनिश आदि भी सीख लें, तो आपके लिए और भी अच्छा होगा, क्योंकि इसकी जरूरत बहुत रहती है.
– आप भी भेजें अपनी प्रतिक्रिया और सवाल
ं62ं1स्र1ुंँं3‘ँुंं1.्रल्ल