Advertisement
नये साल की तैयारी शुरू, सज गये ग्रीटिंग्स कार्ड्स
होटलों व रेस्टोरेंट में भी लजीज व्यंजन परोसने की तैयारी गया : शहर की दुकानों में सजाये गये केक व अन्य उपहार ये बता रहे हैं कि नये साल के स्वागत की तैयारी शुरू हो गयी है. दुकानों मे एक से बढ़ कर एक ग्रीटिंग्स कार्ड्स नजर आने लगे हैं. वहीं, कई फ्लेवर के केक […]
होटलों व रेस्टोरेंट में भी लजीज व्यंजन परोसने की तैयारी
गया : शहर की दुकानों में सजाये गये केक व अन्य उपहार ये बता रहे हैं कि नये साल के स्वागत की तैयारी शुरू हो गयी है. दुकानों मे एक से बढ़ कर एक ग्रीटिंग्स कार्ड्स नजर आने लगे हैं. वहीं, कई फ्लेवर के केक का भी कलेक्शन मौजूद हैं. वहीं, होटलों व रेस्टोरेंट में भी न्यू इयर की तैयारी जोर-शोर से हो रही है.
नये साल पर ग्राहकों को लजीज व्यंजन परोसने की तैयारी चल रही है. म्यूजिकल ग्रीटिंग्स कार्ड की मांग अधिक: व्यवसायी अलोक कुमार जैन, अमित कुमार व गोपाल प्रसाद आदि व्यवसायियों ने बताया कि व्हाट्स एप व फेसबुक के इस जमाने में भी युवा व व्यस्क लव न्यू कार्ड व म्यूजिकल ग्रीटिंग्स कार्ड्स की मांग करते हैं. इसलिए इन ग्रीटिंग्स कार्ड्स की मांग अधिक है. युवाओं का कहना है कि ग्रीटिंग्स कार्ड्स से न्यू इयर की बधाई देने का मचा ही कुछ और है.
व्हाट्सएप व फेसबुक से मनाते हैं न्यू इयर : तकनीक के इस युग में लोग न्यू इयर विश करने के लिए ग्रीटिंग्स कार्ड्स की जगह फेसबुक व व्हाट्स एप आदि सोशल साइट्स को प्राथमिकता दे रहे हैं. पंकज कुमार, अनुज कुमार, अविनाश कुमार, राहुल कुमार, एस कुमारी, जागृति कुमारी व स्नेहा कुमारी आदि ने बताया कि सोशल मीडिया के कारण न्यू इयर पर ग्रीटिंग्स कार्ड को लोग भूलते ही जा रहे हैं. अब तो नये साल का मुबारकवाद देने के लिए मोबाइल व इंटरनेट ही काफी है. फोन करने के बजाय मोबाइल से हैप्पी न्यू इयर का मैसेज कर दिया जाता, जिसका दूसरी तरफ से जवाब तुरंत मिलता है.
ग्रीटिंग्स कार्ड्स की कीमतें
साधारण कार्ड 20 से 50 रुपये तक
लव न्यू कार्ड 70 से 100 रुपये तक
म्यूजिक कार्ड 100 से 250 रुपये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement