Advertisement
ड्रोन कैप्चर करनेवाला क्वाड्राकॉप्टर
नयी दिल्ली : समेत दुनिया के अनेक शहरों में अति-सुरक्षित नो फ्लाइ जोन में कई बार ड्रोन घुसपैठ कर जाते हैं. इससे सुरक्षा को खतरा पैदा हो जाता है. इससे बचाव के लिए जापान पुलिस ने एंटी ड्रोन स्क्वायड लांच किया है. ‘पाॅपुलर साइंस’ के मुताबिक, इस टीम को नये नियमों के साथ सघन शहरी […]
नयी दिल्ली : समेत दुनिया के अनेक शहरों में अति-सुरक्षित नो फ्लाइ जोन में कई बार ड्रोन घुसपैठ कर जाते हैं. इससे सुरक्षा को खतरा पैदा हो जाता है. इससे बचाव के लिए जापान पुलिस ने एंटी ड्रोन स्क्वायड लांच किया है. ‘पाॅपुलर साइंस’ के मुताबिक, इस टीम को नये नियमों के साथ सघन शहरी इलाकों में तैनात किया गया है, ताकि प्रतिबंधित इलाकों में किसी प्रकार की ड्रोन हरकत पर नजर रखी जा सके और उसे नीचे गिराया जा सके. ‘जापान टुडे’ के हवाले से इस रिपोर्ट में बताया गया है कि यह स्क्वाड ड्रोन चलानेवाले आॅपरेटर्स पर निगरानी रखेगा और प्रतिबंधित इलाके में घुसने पर उसे नीचे गिरा देगा.
नया विकसित किया गया क्वाड्राकाॅप्टर छह से 10 फीट तक लंबा है. हालांकि, एंटी-ड्रोन सिस्टम पहले से मौजूद है, लेकिन क्वाड्राकाॅप्टर अनेक खासियतों से युक्त है. दक्षिण कोरिया के शोधकर्ताओं ने इसे अपने साथ जाल लेकर चलनेवाले अन्य ड्रोंस पर हमला करने का सफल परीक्षण किया है. टोक्यो में 200 ग्राम से ज्यादा भारी ड्रोंस और रिहायशी इलाकों में इसके संचालन पर पाबंदी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement