दुर्गापुर: सारधा चिट फंड मामले में गिरफ्तार सारधा के निदेशक मनोज कुमार नागेल को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग ने बुधवार को कोलकाता से लाकर दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. अदालत ने आरोपी को 13 दिन के रिमांड पर भेज दिया है.
रिमांड अवधि के दौरान खुफिया विभाग मनोज नागेल से दुर्गापुर, आसनसोल, वीरभूम, रानीगंज से होने वाले लेन-देन के संदर्भ में जानकारी हासिल करेगा. कोर्ट में पेशी के लिए जाते वक्त मनोज ने पत्रकारों को बताया कि वह निदरेष है. सुदीप्त ने उसे फंसाया है.
खुफिया विभाग सूत्रों ने बताया कि मनोज नागेल से काफी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है. मनोज को दुर्गापुर व आसनसोल के सारधा कार्यालय में ले जाकर कागजातों की जांच की जायेगी. गौरतलब है कि सारधा चिटफंड घोटाला प्रकाश में आने के बाद मनोज कुमार नागेल को गिरफ्तार किया गया था. विगत आठ मई को उसे विधाननगर के एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया था, जहां अदालत ने उसे 14 दिनों तक जेल हिरासत में रखने का निर्देश दिया था.