लंदन: फिनलैंड की मोबाइल निर्माता पनी नोकिया ने नये मेटल डिजाइन और अधिक सक्षम कैमरे वाला नया स्मार्टफोन लुमिया 925 पेश किया. कंपनी ने कल शाम यहां अपना नया स्मार्टफोन पेश किया और घोषणा की कि जून अंत तक करीब 400 पौंड के इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरु कर देगी.
भारत में लुमिया 925 पेश करने के सवाल पर नोकिया स्मार्टफोन डिवाइस के कार्यकारी उपाध्यक्ष जो हालरे ने कहा, ‘‘हम जल्द ही इसके बारे में घोषणा करेंगें. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत हमारे लिए एक प्रमुख बाजार है. ’’ लुमिया उत्पाद विपणन प्रमुख वेसा जुटिला ने बताया कि लुमिया 925 और 928 कंपनी के ‘प्रमुख उत्पाद’ हैं.उन्होंने कहा, ‘‘भारत हमारे लिए एक बड़ा बाजार बन गया है और हम इसे प्राथमिकता में रखते हैं. ’’