30 साल की मेहनत
यह जैटपैक ग्लेन मार्टिन के दिमाग की उपज है. 30 साल पहले क्राइस्टचर्च के गैराज में ग्लेन ने जैटपैक पर काम शुरू किया था. ग्लेन को इसकी प्रेरणा थंडरबर्ड और लॉस्ट इन स्पेस जैसे टीवी शो से मिली थी. 1980 के दशक में ग्लेन ने तय कर लिया था कि एक दिन वे आम आदमी को बिना किसी पायलट ट्रेनिंग के हवा में उड़ने का मौका देंगे.
चिड़िया की तरह उड़ान
अब हवा में उड़ने के लिए हवाईजहाज, हेलीकॉप्टर या पैराशूट की जरूरत नहीं है. आप अकेले ही किसी चिड़िया की तरह उड़ान भर सकते हैं. इस असंभव को संभव कर दिखाया है जेटपैक ने. न्यूजीलैंड की मार्टिन एयरक्राफ्ट कंपनी ने पीठ पर पहननेवाला एक जैटपैक तैयार किया है, जिसे पहन कर कोई भी उड़ान भर सकता है. इसके लिए आपको फ्लाइंग परमिट भी दिया जायेगा. मार्टिन एयरक्र ाफ्ट कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव पीटर कोकर के मुताबिक यह जैटपैक उड़ानप्रेमियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी.
2014 में होगा लांच
जेटपैक को 2014 में लांच किया जायेगा. शुरुआत में यह सेवा फायर ब्रिगेड और सेना को ही मिलेगी. वर्ष 2015 में इसे आम लोगों के लिए बाजार में उतारा जायेगा. जेटपैक की कीमत उसके मॉडल और क्वालिटी के हिसाब से तय की जायेगी. सामान्यत: कीमत डेढ़ से ढाई लाख डॉलर (1.53 करोड़ रु पए) होगी. हर साल बाजार में 500 जेटपैक एयरक्राफ्ट उतारने का लक्ष्य है.
ऐसे काम करता है जेटपैक
जैटपैक कार्बन फाइबर कंपोजिट का बना है, जो काफी हल्का होता है. इसके दो सिलेंडर में प्रक्षेपक पंखे लगे होते हैं, जो कार्बन-फाइबर फ्रेम से जुड़े होते हैं. पायलट इस फ्रेम को अपनी पीठ पर पहन लेता है. इसे एक लीवर की मदद से आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है. इसमें 200 हॉर्सपावर का इंजन लगा होता है, जो जेटपैक को 60 मील प्रति घंटा की स्पीड देता है. ट्रायल के दौरान जेटपैक से 7,800 फीट तक की उड़ान भरी गयी है.