निर्माणाधीन पुलिया के डायवर्सन में पलटने से बचा ट्रक सड़क के बीच क्षतिग्रस्त पुलिया के सुस्त निर्माण कार्य से हो रही है परेशानीकुछ दिन पूर्व भी इस जगह दुर्घटनाग्रस्त हुआ था वाहन फोटो 7(सड़क पर निर्माणाधीन पुलिया के समीप फंसा ट्रकप्रतिनिधि, सोनो/जमुई चकाई मुख्य मार्ग पर खपरिया चौक से पहले सड़क पर निर्माणाधीन पुलिया के डायवर्शन में गुरुवार को गिट्टी लदा एक ट्रक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा. उसका पहिया मिट्टी में धंस जाने से ट्रक दिनभर फंसा रहा़ स्थिति ऐसी हो गयी कि ट्रक से गिट्टी को वही निकलना पड़ा़ हालांकि इससे डायवर्शन अवरुद्घ नहीं हुआ़ बताते चलें कि कुछ ही दिन पूर्व इसी जगह पर एक ट्रक पलट गया था़ दरअसल सड़क के बीच स्थित यह पुलिया क्षतिग्रस्त होने के काफी दिन बाद संबंधित विभाग की नींद टूटी और पुलिया तोड़ कर इसका निर्माण कराया जाने लगा परंतु निर्माण के सुस्त रफ्तार से वाहन चालको को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है़ बताते चलें कि वाहनों की आवाजाही के लिए उक्त जगह पर सड़क के किनारे संवेदक द्वारा जैसे तैसे मिट्टी डालकर वाहनों के गुजरने लायक जगह बना दिया गया़ इन किनारे वाले रास्ते पर भारी वाहनों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है़ जरा भी ज्यादा किनारे पर पहिया जाने से या तो पहिया धंस जाता है या फिर पलट जाता है़ ऐसे में समय रहते संबंधित विभाग के पदाधिकारी इस पर ध्यान नहीं देंगे तो कोई बड़ी दुर्घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है़
नर्मिाणाधीन पुलिया के डायवर्सन में पलटने से बचा ट्रक
निर्माणाधीन पुलिया के डायवर्सन में पलटने से बचा ट्रक सड़क के बीच क्षतिग्रस्त पुलिया के सुस्त निर्माण कार्य से हो रही है परेशानीकुछ दिन पूर्व भी इस जगह दुर्घटनाग्रस्त हुआ था वाहन फोटो 7(सड़क पर निर्माणाधीन पुलिया के समीप फंसा ट्रकप्रतिनिधि, सोनो/जमुई चकाई मुख्य मार्ग पर खपरिया चौक से पहले सड़क पर निर्माणाधीन पुलिया के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement