नमस्ते मैं हूं एंड्रॉयड, मुझे सर्च के बादशाह गूगल ने डिजाइन किया है. मुझे डिजाइन करने का मकसद एप्पल को मात देना है, और सबसे बड़ी बात मैं खुद कोई मोबाइल फोन नहीं हूं, मैं तो सिर्फ एक ऑपरेटिंग सिस्टम हूं, पर मुझमें इतनी ताकत है कि अब आइफोन भी मुङो सीरियसली लेने लगा है.
मुङो गूगल ने लिनक्स पर बनाया और इस तरह से डिजाइन किया कि कोई भी मुझमे अपनी सहूलियत के हिसाब से चेंजेज कर सकता है. मेरी इसी चमत्कार के कारण मैंने कई कंपनियों की किस्मत बदल दी. कई मोबाइल कंपनियां तो बंद होने वाली थीं, पर मेरे आशीर्वाद के कारण उनकी दुकान दोबारा चल पड़ी. इसी कारण से एचटीसी ने मेरे लिए अपना सेन्स यूआइ बनाया तो मोटोरोला ने मोटो ब्लर बना के मेरा सम्मान किया और सोनी एरिक्सन ने भी अपने दो यूजर इंटरफेस मेरे लिए बनाये.
2009 में मेरा पहला वजर्न 1.1 लांच हुआ, उसके बाद मेरा दूसरा वजर्न 1.5 आया, जिसका कोड नेम कप-केक था जितना मीठा इसका नाम उनता मीठा इसका काम. इसके पांच महीने बाद ही डोनट आया मतलब कि मेरा नेक्स्ट वजर्न 1.6. डोनट ने मुङो और थोड़ा और कूल लुक दिया. डोनट के रिलीज हुए अभी महीना भी नहीं बीता था कि मेरे अगला वजर्न एंड्रॉयड 2.1 भी बाजार में आ पहुंचा. इसने तो बाजार में धूम ही मचा दी. इसकी मदद से मुङो नया ब्राउजर मिला व हार्डवेयर की स्पीड थोड़ी और बढ़ गयी.
अब तो एंड्रॉयड 2.2 भी आ चुका है. मेरी सबसे ज्यादा इज्जत मेरे ताइवान के दोस्त एचटीसी ने की. उसने ही मुझ पर चलनेवाला एंड्रॉयड फोन एचटीसी ड्रीम बनाया और मैंने भी उसकी सफलता में चार चांद लगा दी. गूगल ने भी एप्पल को टक्कर देने के लिए अपना नेक्सस वन फोन एचटीसी के साथ लांच किया.
70000 से ज्यादा एप्लीकेशंस
मैं अलग-अलग ब्रांड्स के साथ जुड़ा हूं जिसे जिस कंपनी का फोन चाहिए मैं उसके साथ हूं. हांलाकि, नोकिया ने मेरे साथ अभी तक अप्वाइंटमेंट नहीं लिया है, पर देखते हैं वह कब तक मुझ से दूर रहता है. हां, मुझसे नाता जोड़ने का मतलब गूगल बाबा के आशीर्वाद के लेने की तरह ही है, फिर चाहे गूगल मैप्स हो, यू-ट्यूब हो या फिर गूगल अर्थ, सभी सर्विस मेरे साथ हैं. सोशल नेटवर्किग के लिए आज हर गली-मोहल्ले में मेरी चर्चा हो रही है. मुझमे अनलिमिटेड फोनबुक मेमोरी व कॉल हिस्ट्री की क्षमता है, जो मेरे क्लाउड यानी दूर के किसी सर्वर पर सेव होता है. मेरे 70000 से भी ज्यादा एप्लीकेशंस हैं. यह कमाल मैंने दो साल से भी कम समय में किया. आगे बहुत कुछ करने की तैयारी है.