पटना : बिहार विधानसभा चुनाव का तृतीय चरण जिसके तहत प्रदेश के 6 जिलों सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर के कुल 50 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे थम गया, जहां आगामी 28 अक्तूबर को मतदान होना है.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर. लक्ष्मणन ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के इस तीसरे चरण के लिए शाम पांच बजे प्रचार थम जाने के साथ 48 घंटे पूर्व से ही इन इलाकों में सभी प्रकार के शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के तृतीय चरण में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए अर्द्ध सैनिक बलों के साथ राज्य पुलिस बल की कुल 1107 कंपनियां तैनात की जा रही हैं तथा प्रत्येक मतदान केंद्र पर अर्द्धसैनिक बल की तैनाती सुनिश्चित की गयी है.
आर. लक्ष्मणन ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के तहत आगामी 28 अक्तूबर को तृतीय चरण का होने वाले मतदान की पूरी प्रक्रिया की हवाई निगरानी के लिए पांच हेलिकाप्टर और मानव रहित यूएवी का इस्तेमाल किए जाने के साथ गश्त के लिए नदी के किनारे वाले इलाकों में 47 मोटरबोट, 610 मोटरसाइकिल का इस्तेमाल तथा पहाड़ी इलाके में 50 पुलिस गश्त दल को लगाया जाएगा.
लक्ष्मणन ने बताया कि आगामी 28 अक्तूबर को होने वाले बिहार विधानसभा के तृतीय चरण के चुनाव में कुल 808 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 71 महिलाएं शामिल हैं. लक्ष्मणन ने बताया कि इन मतदान केंद्रों पर सुचारु रुप से मतदान के लिए 75149 मतदानकर्मियों की तैनाती के साथ मतदान के लिए 14170 कंट्रोल युनिट और 20812 बैलेट युनिट की व्यवस्था किए जाने के साथ 3270 वीवीपैट्स का इस्तेमाल किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा के तृतीय चरण के पूरी चुनाव प्रक्रिया पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए 50 सामान्य पर्यवेक्षक, 18 एक्पेंडिंग आब्जर्वर, छह छह पुलिस एवं जागरुकता पर्यवेक्षक, 3228 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती के साथ 1087 वीडियो कैमरे, 605 एंड्रायड मोबाइल फोन के अलावा 716 जगहों पर लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. इन 50 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 के नक्सल प्रभावित इलाके में होने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर और एहतयात के तौर पर वहां मतदान का समय सुबह 7.00 बजे से अपराहन अपराहन 4.00 बजे तक तथा बाकी अन्य 40 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक निर्धारित किया गया है.
उन्होंने बताया कि सुबह 7.00 बजे से अपराहन 4.00 बजे तक जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे उनमें सारण जिला के तरैया एवं अमनौर, वैशाली जिला के वैशाली, राघोपुर एवं पातेपुर, नालंदा जिला का इस्लामपुर, पटना जिला का मसौढी एवं पालीगंज, भोजपुर जिला के अगिआंव और तरारी शामिल हैं.