अल्जीयर्स : दक्षिणी अल्जीरिया में मूसलाधार बारिश के कारण नौ विदेशी नागरिकों सहित 12 लोगों की मौत हो गयी है. एपीएस न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अल्जीरिया के तामनरसेत शहर में गुरुवार तडके भारी बारिश के कारण आयी बाढ के बाद नागरिक सुरक्षा कर्मियों ने शव बरामद किये हैं. नागरिक सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, तीन मृतक अल्जीरियाई हैं और शेष नौ अफ्रीकी मूल के हैं. हालांकि उनकी नागरिकता के बारे में नहीं बताया गया है.
मूसलाधार बारिश के बाद तामनरसेत में एक आपदा प्रकोष्ठ बनाया गया है. बारिश के बाद यहां बिजली संकट भी पैदा हो गया है.