10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धांधली का आरोप फिर जीत भी गये

1999 में 13वीं लोकसभा के लिए मध्यावधि चुनाव हुए थे. तब मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से जद यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यदव और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के बीच का मुकाबला रोचक रहा था. मतदान के दौरान बड़े पैमाने पर बूथ कैप्चरिंग, धांधली और मतदाताओं के साथ मारपीट की शिकायत जद यू ने […]

1999 में 13वीं लोकसभा के लिए मध्यावधि चुनाव हुए थे. तब मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से जद यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यदव और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के बीच का मुकाबला रोचक रहा था.

मतदान के दौरान बड़े पैमाने पर बूथ कैप्चरिंग, धांधली और मतदाताओं के साथ मारपीट की शिकायत जद यू ने की थी. इसे लेकर पटना से दिल्ली तक हंगामा मचा. शरद यादव भी धरने पर बैठे. लेकिन, जब परिणाम घोषित हुआ तो शरद यादव चुनाव जीत गये. तब जद यू एनडीए का हिस्सा हुआ करता था.

शरद यादव ने चुनाव के पहले ही धांधली की आशंका जाहिर की थी. यहां तक कि तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने तत्कालीन चुनाव आयुक्त एमएस गिल से मुलाकात कर मधेपुरा में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की मांग की थी. श्री यादव मधेपुरा से 1991, 1996, 1999 और 2009 में सांसद के रूप में चुने गये. पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें पप्पू यादव ने पराजित किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें