Advertisement
2010 के विधानसभा में उतरी थीं 90 पार्टियां
पिछले बिहार विधानसभा चुनाव (2010) में 90 राजनीतिक दल चुनाव मैदान में थे. उनमें सबसे ज्यादा संख्या पंजीकृत (असंबद्ध) राजनीतिक दलों की थी. चुनाव के दौरान कई राजनीतिक दलों का उदय होता रहा है और ऐसे दलों का कुछ दिनों के बाद कागजी तौर पर अस्तित्व रह जाता है. 2010 के विधानसभा चुनाव में ऐसे […]
पिछले बिहार विधानसभा चुनाव (2010) में 90 राजनीतिक दल चुनाव मैदान में थे. उनमें सबसे ज्यादा संख्या पंजीकृत (असंबद्ध) राजनीतिक दलों की थी. चुनाव के दौरान कई राजनीतिक दलों का उदय होता रहा है और ऐसे दलों का कुछ दिनों के बाद कागजी तौर पर अस्तित्व रह जाता है.
2010 के विधानसभा चुनाव में ऐसे 72 दलों के 591 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिनमें से 583 की जमानत जब्त हो गयी थी. उन्हें कुल वोट का चार फीसदी से भी कम वोट मिला था. इसी तरह 1342 निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था, जिनमें से छह जीतने में कामयाब हुए थे.
वैसे, राष्ट्रीय राजनीतिक दलों ने भी खूब प्रत्याशी उतारे थे. उनकी संख्या 841 थी. सबसे ज्यादा कांग्रेस ने सभी 243 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे. उसके चार प्रत्याशी जीते. बहुजन समाज पार्टी के भी 239 प्रत्याशी खड़े थे. कोई प्रत्याशी नहीं जीत पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement