झुमरीतिलैया (कोडरमा) : तिलैया थाना अंतर्गत बाइपास स्थित इंदरवा चौक पर सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में मनोज राणा (45), पुत्र अभिषेक राणा (12) व चचेरा भाई संटू राणा (40) हैं.
घटना रविवार तड़के करीब चार बजे की है. जानकारी के मुताबिक तिलैया बस्ती भेलवाटांड़ वार्ड नंबर-7 निवासी मनोज राणा (पिता वासुदेव राणा) संटू राणा (पिता विनोद राणा) व मनोज राणा का 12 वर्षीय पुत्र अभिषेक राणा बेकोबार से एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे.
इस दौरान इंदरवा चौक पर उनकी बाइक पुलिया से टकरा गयी. इससे तीनों बाइक समेत पुलिया के नीचे गिर गये, जिससे घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गयी. सुबह स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
सूचना पर तिलैया थाना प्रभारी हरेंद्र तिवारी पहुंचे व शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेजा. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.