10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनो में कई घंटे यातायात बाधित

भाकपा माले ने बिहार बंद के दौरान किया प्रदर्शन व सड़क जाम फोटो:-1ए(सोनो में प्रदर्शन करते वाम दल के सदस्य)प्रतिनिधि, सोनो केंद्र व राज्य सरकार के जब विरोध नीतियों के खिलाफ मंगलवार को वाम दलों द्वारा आहूत बिहार बंद के दौरान प्रखंड भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सोनो चौक पर प्रदर्शन करते हुए घंटों सड़क जाम […]

भाकपा माले ने बिहार बंद के दौरान किया प्रदर्शन व सड़क जाम फोटो:-1ए(सोनो में प्रदर्शन करते वाम दल के सदस्य)प्रतिनिधि, सोनो केंद्र व राज्य सरकार के जब विरोध नीतियों के खिलाफ मंगलवार को वाम दलों द्वारा आहूत बिहार बंद के दौरान प्रखंड भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सोनो चौक पर प्रदर्शन करते हुए घंटों सड़क जाम रखा.यातायात वाधित होने से दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गयी. प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के प्रखंड सचिव एक्टू जिला प्रभारी वासुदेव राय कर रहे थे.प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार,अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह व थानाध्यक्ष विजय कुमार यादुवेंदु ने जाम स्थल पर पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं व नेतृत्वकर्ता से वार्त्ता कर यातायात सुचारु कराया. प्रदर्शन के दौरान दुकानदारों से भी अपनी दुकानें बंद कर बिहार बंद को सफल बनाने का आहवान किया गया.इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने संबोधन में केंद्र व राज्य सरकार पर जम कर निशाना साधा और दोनों ही सरकार को किसान व मजदूर विरोधी बताया.अपने भाषण में महंगाई, बढ़ते अपराध,सांप्रदायिकता, बेरोजगारी सहित कई मुद्दो पर मोदी व नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश की गयी. मौके पर तालो सारेन,सविता देवी, सुरेन्द्र यादव, कैलाश खरेवार, कल्लू मरांडी, छोटन मरांडी,गंगु मांझी,नरेश यादव,सुकदेव ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ता प्रदर्शन जाम स्थल पर मौजूद थे.सोनो: वाम दलों के बिहार बंद के दौरान सोनो चौक पर भाकपा माले सदस्यों द्वारा किये जा रहे सड़क जाम व प्रदर्शन के समय आरक्षी अधीक्षक जयंतकांत भी पहुंचे. दरअसल व चकाई की और जा रहे थे.सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह जाम हटाकर एस पी व अन्य वाहनों को निकाला.परंतु एस पी के जाते ही पुन: सड़क जाम कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें