10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल जमाव से लोगों को परेशानी

चंद्रमंडीह . बरसात के आगमन के साथ ही चकाई प्राइवेट बस पड़ाव से लेकर रेफरल अस्पताल तक जाने वाली मुख्य एवं बाइपास सड़क की स्थिति नारकीय बन गया है. प्रखंड मुख्यालय के हृदय स्थली माने जाने वाली प्राइवेट बस पड़ाव के पास बने नाले की सफाई नहीं होने के कारण आसपास के दुकानों के सामने […]

चंद्रमंडीह . बरसात के आगमन के साथ ही चकाई प्राइवेट बस पड़ाव से लेकर रेफरल अस्पताल तक जाने वाली मुख्य एवं बाइपास सड़क की स्थिति नारकीय बन गया है. प्रखंड मुख्यालय के हृदय स्थली माने जाने वाली प्राइवेट बस पड़ाव के पास बने नाले की सफाई नहीं होने के कारण आसपास के दुकानों के सामने जल जमाव हो जाता है. लोग डरे-सहमे हुये हैं कि मानसून में यदि भारी बारिश हुई तो प्राइवेट बस पड़ाव के सामने बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जायेगी. जिससे आसपास के दुकानदारों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो जायेगा. कहते हैं दुकानदार दुकानदार पप्पू वर्मा ने बताया कि नालियों के पानी का निकास नहीं होने की वजह से जगह-जगह जल जमाव हो गया है. इससे बीमारियों का खतरा बना रहता है. दुकानदार विजय पांडेय बताते हैं कि सभी मौसम में इस सड़क पर गंदा पानी का जमाव रहता है. शंभु ठाकुर व रवींद्र वाजपेयी ने बताया कि चकाई मोड़ से लेकर सब्जी बाजार होते हुए रेफरल अस्पताल बाइपास रोड में बने नाले का जीर्णोद्धार जब तक नहीं किया जायेगा तब तक यह समस्या पूर्ण रूप से हल नहीं हो पायेगा. इसे लेेकर आसापास के दुकानदार सहित अन्य लोगों में रोष व्याप्त है. कहते हैं पदाधिकारी इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन से पूछे जाने पर बताया कि स्थानीय दुकानदारों द्वारा नाला जाम कर दिये जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. इसे लेकर व्यवस्था किया जा रहा है. जल्द ही निदान निकाल दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें