रेलपार (आसनसोल) : आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत धादका सफी मोहल्ला मोड़ के निकट युवक को ऑटो से टक्कर लगने के बाद ऑटो चालकों व नागरिकों में जम कर मारपीट हो गयी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची.
भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. इस घटना में ऑटो चालक समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया. पांच को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार आसनसोल से एक ऑटो ओके रोड ऑटो स्टैंड लौट रहा था. सफी मोहल्ला के निकट बैरागी तालाब निवासी मोहम्मद झब्बू को उक्त ऑटो से टक्कर लग गयी. इस दौरान दोनों में विवाद शुरू हो गया. झब्बू ने पत्थर से ऑटो का कांच तोड़ दिया. जिससे विवाद बढ़ गया. ऑटो चालक मोहम्मद आलमगीर घायल हो गया.
सूचना पाकर ओके रोड ऑटो स्टैंड से कुछ ऑटो चालक घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय नागरिकों के साथ उनलोगों का विवाद शुरू हो गया. जम कर मारपीट हुई. पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लाठी चार्ज करनी पड़ी. हालांकि पुलिस ने लाठी चार्ज से इनकार किया है. कांग्रेस नेता कुरबान ने मामले पर हस्तक्षेप किया.
इस घटना में शेख अमउल्ला, मोहम्मद गुलाम, मोहम्मद पप्पू, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद कलाम व मोहम्मद अलामगीर आदि घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया. पुलिस ने मोहम्मद कौसर, मोहम्मद आरजू व मोहम्मद झब्बू को हिरासत में लिया है.