प्रतिनिधि, सिकंदरा विधानसभा चुनाव के पूर्व सेमीफाइनल माने जा रहे विधान परिषद चुनाव में भाजपा की जीत के बाद प्रखंड क्षेत्र के भाजपाइयों में जश्न का माहौल देखा जा रहा है. विधान परिषद चुनाव का रिजल्ट जानने के लिए शुक्रवार सुबह से ही राजनैतिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों में भी काफी उत्सुकता थी. लोग सुबह से ही टीवी, मोबाइल से चुनाव परिणाम की जानकारी लेने में जुटे थे. वहीं चुनाव परिणाम में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन के बाद प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी. परिणाम से उत्साहित वरिष्ठ भाजपा नेता हरदेव सिंह ने कहा कि विधान परिषद के चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान कर जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वर्ष के किये गये विकास कार्यों पर मुहर लगा दी है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश-लालू के महागठबंधन को नकार दिया है. चुनाव परिणाम क ो आने वाले विधानसभा चुनाव का संकेत बताते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने लालू-नीतीश के कुशासन को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत हासिल कर बिहार की जनता को जंगलराज पार्ट-2 के कुशासन से मुक्ति दिलायेगी. मौके पर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष गौरीशंकर कुमार, अनिल दीक्षित, सुरेंद्र पंडित, अशोक केशरी, शिवदानी सिंह, बाल्मिकी सिंह, शंभू सिंह, रंजीत केशरी, पवन पांडेय आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
विधान परिषद चुनाव के परिणाम से भाजपा में जश्न
प्रतिनिधि, सिकंदरा विधानसभा चुनाव के पूर्व सेमीफाइनल माने जा रहे विधान परिषद चुनाव में भाजपा की जीत के बाद प्रखंड क्षेत्र के भाजपाइयों में जश्न का माहौल देखा जा रहा है. विधान परिषद चुनाव का रिजल्ट जानने के लिए शुक्रवार सुबह से ही राजनैतिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों में भी काफी उत्सुकता थी. लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement