7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनो में तीस फर्जी नियोजित शिक्षकों ने दिया त्याग पत्र

अभी भी फर्जी शिक्षकों के बने रहने की है संभावना अंतिम दिन नौ जुलाई को पच्चीस शिक्षकों ने दिया था त्याग पत्र सोनो . उच्च न्यायालय के निर्देश पर विभाग द्वारा फर्जी शिक्षकों को त्याग पत्र देने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि नौ जुलाई समाप्त हो गयी है. प्रखंड में अब तक तीस फर्जी नियोजित […]

अभी भी फर्जी शिक्षकों के बने रहने की है संभावना अंतिम दिन नौ जुलाई को पच्चीस शिक्षकों ने दिया था त्याग पत्र सोनो . उच्च न्यायालय के निर्देश पर विभाग द्वारा फर्जी शिक्षकों को त्याग पत्र देने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि नौ जुलाई समाप्त हो गयी है. प्रखंड में अब तक तीस फर्जी नियोजित शिक्षकों ने अपना त्याग पत्र दिया है. जबकि संभावना है अभी भी प्रखंड में बड़ी संख्या में ऐसे फर्जी नियोजित शिक्षक हैं जिन्होंने अपने नियोजन में अनियमितता करवाया था. प्रखंड स्तर पर जो अब तक तीस शिक्षकों ने त्याग पत्र दिया है उसमें अधिकांश पंचायत नियोजन इकाई द्वारा नियोजित हुए थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतिम दिन नौ जुलाई को पच्चीस शिक्षकों ने त्याग पत्र दिया. इसमें तेरह शिक्षकों ने पंचायत सचिव के माध्यम से जिला में अपना त्याग पत्र भेजा. जबकि सत्रह शिक्षकों ने स्थानीय बीआरसी में बइइओ को त्याग पत्र सौंपा. पूर्व से महज पांच शिक्षकों ने ही त्याग पत्र दिया था. जिला शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बारंबार शिक्षकों से कहा था कि निर्धारित समय सीमा के बाद फर्जी पाये जाने वाले शिक्षकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी. लिहाजा अंतिम दिन दो दर्जन से भी अधिक शिक्षकों ने त्याग पत्र दिया. हालांकि विभागीय सूत्र बताते हैं कि बड़ी संख्या में अभी भी ऐसे फर्जी शिक्षक हैं जिन्होंने त्याग पत्र न देकर निगरानी विभाग के जांच का सामना करना बेहतर समझा है. परंतु ऐसे शिक्षकों की बेचैनी व चिंता स्पष्ट देखी जा रही है. प्रखंड में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 865 नियोजित शिक्षक हैं.सूत्र की मानें तो इनमें से बड़ी तादाद में शिक्षकों ने अपने नियोजन में कुछ न कुछ अनियमितता बरता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें