जमशेदपुर: उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय झारखंड एवं बिहार के पंजीकृत उम्मीदवारों को ऑनलाइन नौकरी की पेशकश करेगा.
कार्यालय के सहायक निदेशक (रोजगार एवं प्रशिक्षण) शशिभूषण झा ने आज कहा कि ऑनलाइन सेवा एक-दो महीने में शुरु कर दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि इससे ऐसे उम्मीदवारों की शिकायत दूर हो जाएगी जिन्हें साक्षात्कार, रोजगार मेला और भर्ती शिविरों के बारे में डाक से भेजी गई सूचना विलंब से मिलती है. उन्होंने कहा कि एक सॉफ्टवेयर का विकास किया गया है जो एसएमएस एवं मोबाइल फोन से काफी पहले तारीख, वक्त और साक्षात्कार के स्थान के बारे में सूचना दे देगा.
उन्होंने कहा कि एक्सचेंज में पंजीकरण कराने वाले नए उम्मीदवारों से पिछले वर्ष से ही कहा जा रहा है कि वे अपने मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराएं जबकि जो उम्मीदवार पहले पंजीकरण करा चुके हैं उनसे नए नंबर उपलब्ध कराने को कहा गया है.
आर्थिक मंदी के कारण नौकरियां मिलने की दर आधी रह गई हैं.