सोनो. चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन निवासी हुसैन शेख की पत्नी फातमा खातून ने मंगलवार को थाना में एक शिकायती आवेदन देकर अपने पड़ोसी अजीत शेख व अताउल शेख पेसर युसुफ शेख के अलावे गुलबंदी शेख के पुत्र शुखर शेख पर बीते 27 जून केा मारपीट कर जख्मी कर दिये जाने का आरोप लगायी है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है. फातमा ने थाना में दिये अपने आवेदन में लिखी हैं कि 27 जून को हुए तेज बारिश के दौरान बरसाती पानी उसके घर में जाने लगा था. जिसे रोकने के लिए वह मिट्टी डालने लगी. उसने लिखी है कि पड़ोस में रहने वाला अजीत शेख ने इसका विरोध करते हुए मुझे गाली-गलौज करने लगा और मुझे जमीन पर पटक कर लाठी से मारने लगा. इसी बीच अजीत का भाई अताउल ने मेरे ऊपर फरसी चला दिया. जिससे मेरे हाथ की अंगुली कट गयी. शोर सुन कर जब तेरे पति हुसैन घटनास्थल पर आये तो शुकर शेख ने लाठी से मारपीट करते हुए उन्हें घायल कर दिया. फातमा ने पड़ोस के नरेश यादव, टुकन यादव, संजीनी खातून आदि घटना के समय मौके पर मौजूद रहने की बात भी कही है.घायलावस्था में पति-पत्नी अस्पताल में इलाज करा कर लौटने के बाद थाना में 30 जून को आवेदन दी है.
BREAKING NEWS
बरसाती पानी के विवाद में मारपीट, पति-पत्नी घायल
सोनो. चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन निवासी हुसैन शेख की पत्नी फातमा खातून ने मंगलवार को थाना में एक शिकायती आवेदन देकर अपने पड़ोसी अजीत शेख व अताउल शेख पेसर युसुफ शेख के अलावे गुलबंदी शेख के पुत्र शुखर शेख पर बीते 27 जून केा मारपीट कर जख्मी कर दिये जाने का आरोप लगायी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement