कराची : पाकिस्तान के कराची शहर में तापमान बढने से रविवार को 26 और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की कुल संख्या 1300 के करीब पहुंच गई. लोगों को एक सप्ताह से चल रही लू का सामना करने में बहुत दिक्कत हो रही है और जनजीवन प्रभावित हुआ है.मौसम के जानकारों ने पूर्वानुमान लगाया है कि कराची में अगले कुछ दिन में तापमान फिर से बढने की संभावना है. पिछले सप्ताह शहर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक गया था.
सिंध के स्वास्थ्य मंत्री जाम महताब ने पुष्टि की कि सिंध प्रांत में लू से हुईं करीब 1300 मौतों में से करीब 35 प्रतिशत महिलाएं हैं. महताब ने कहा कि मरने वालों में करीब 25 प्रतिशत बेघर लोग हैं जबकि कुछ सडकों पर रहने वाले नशे के आदी लोग हैं. सिंध की राजधानी तथा राज्य के अन्य भागों में बिजली संकट ने लोगों की समस्याएं और बढा दी हैं. कई घंटों की कटौती से लोग हलकान हैं.