प्रतिनिधि, जमुईफसल क्षतिपूर्ति अनुदान के राशि के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा-लगा कर लोग थक चुके है. किसानों की माने तो हमलोगों ने आज से दो माह से भी पूर्व फसल क्षतिपूर्ति के अनुदान के लिए प्रखंड कार्यालय में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन दिया है. लेकिन आज तक प्रखंड के अधिकारियों और कर्मियों द्वारा हमलोगों के प्रखंड कार्यालय पहुंचने पर बस एक ही आश्वासन दिया जाता है कि शीघ्र फसल क्षतिपूर्ति अनुदान की राशि बैंक के माध्यम से खाता में जमा करवा दिया जायेगा. लेकिन आज तक हमलोगों को खाता के माध्यम से राशि नहीं मिल पायी है. झूठा आश्वासन सुन कर हमलोग थक चुके है. वहीं प्रखंड कर्मियों की माने तो कमोवेश बैंक के लचर और लापरवाह रवैये के कारण जिले के कुछ किसानों को छोड़ कर अधिकांश किसानों को फसल क्षतिपूर्ति अनुदान का लाभ नहीं मिल पाया है. हमलोगों ने तो सभी किसानों के खाते में राशि आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर करने के लिए बहुत पूर्व ही भेज दिया है. लेकिन अभी तक बैंक के अधिकारियों द्वारा कर्मियों की कमी का रोना रोकर राशि को किसानों के खाता में ट्रांसफर नहीं किया गया है. हमलोगों ने इसको लेकर कई बार जिला प्रशासन से शिकायत भी की. लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. विदित हो कि जिला को फसल अनुदान के रूप में राज्य सरकार द्वारा 13 करोड़ 85 लाख रुपया उपलब्ध कराया गया था. कहते हैं जिला कृषि पदाधिकारी इस बाबत पूछे जाने पर जिला कृषि पदाधिकारी समीर कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन और बैंक प्रबंधकों के बीच बैठक कर किसानों के खाता में शीघ्र ही राशि का स्थानांतरण कर दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
फसल क्षतिपूर्ति अनुदान के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे किसान
प्रतिनिधि, जमुईफसल क्षतिपूर्ति अनुदान के राशि के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा-लगा कर लोग थक चुके है. किसानों की माने तो हमलोगों ने आज से दो माह से भी पूर्व फसल क्षतिपूर्ति के अनुदान के लिए प्रखंड कार्यालय में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन दिया है. लेकिन आज तक प्रखंड के अधिकारियों और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement