वाशिंगटन: अमेरिका के ल्यूसियाना प्रांत से भारतीय मूल के गवर्नर बॉबी जिंदल महीनों से चल आ रही अटकलों पर विराम लगाते हुए 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया. इस घोषणा के साथ ही वह अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति होंगे. जिंदल के उम्मीदवारी का ऐलान करने के बाद रिपब्लिकन की ओर से राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनने के 12वें दावेदार हो जाएंगे. इन 12 लोगों में रिपब्लिकन के दिग्गज नेता जेब बुश और रिकी पेरी शामिल हैं.
Advertisement
बॉबी जिंदल ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी का किया ऐलान
वाशिंगटन: अमेरिका के ल्यूसियाना प्रांत से भारतीय मूल के गवर्नर बॉबी जिंदल महीनों से चल आ रही अटकलों पर विराम लगाते हुए 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया. इस घोषणा के साथ ही वह अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति होंगे. जिंदल के उम्मीदवारी […]
भारतीय मूल के जिंदल के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर अपनी दावेदारी की घोषणा कर दी है. लेकिन इसको लेकर भारतीय समुदाय के बीच ज्यादा उत्साह नहीं है क्योंकि जिंदल ने हाल के दिनों में कुछ ऐसे बयान में जिनमें उन्होंने भारतीय-अमेरिकी की पहचान से दूरी बनाने का प्रयास किया. कभी रिपब्लिकन के उदयीमान सितारे के तौर पर देखे जाने वाले 44 वर्षीय जिंदल की चमक साल 2009 में उस वक्त फीकी पड गई जब वह राष्ट्रपति बराक ओबामा के ‘स्टेट ऑफ यूनियन ऐड्रेस’ का माकूल जवाब देने में नाकाम रहे.
बॉबी जिंदल किसी अमेरिकी राज्य के गर्वनर बनने वाले भी पहले भारतीय अमेरिकी थे. 44 वर्षीय जिंदल शक्तिशाली रिपब्लिकन गवर्नर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दौड में शामिल हो रहा हूं. ल्यूसियाना का गवर्नर बनने से पहले उन्हें दो बार हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में चुना गया था. इस तरह वह कांग्रेस के सदस्य चुने गये दूसरे भारतीय अमेरिकी थे. अपनी वेबसाइट पर डाले अनेक वीडियो में जिंदल ने अपने परिवार के लिए कहा, मैंने फैसला किया है कि मैं राष्ट्रपति पद की दौड में शामिल हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement