10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहोदर भाइयों में चली लाठियां, तीन घायल

जमीन विवाद को लेकर हुई थी झड़प फोटो: 2 से 2 बी (घायल लोग)प्रतिनिधि, सोनोथाना क्षेत्र के पैरामटिहाना पंचायत अंतर्गत बथान गांव में रविवार दो सहोदर भाइयों के बीच जमीन विवाद को लेकर जम कर लाठियां चली. इस हिंसक झड़प में दोनों भाई विघनेश्वर मंडल व बिनोद मंडल पिता रामदास मंडल के अलावे बिनोद की […]

जमीन विवाद को लेकर हुई थी झड़प फोटो: 2 से 2 बी (घायल लोग)प्रतिनिधि, सोनोथाना क्षेत्र के पैरामटिहाना पंचायत अंतर्गत बथान गांव में रविवार दो सहोदर भाइयों के बीच जमीन विवाद को लेकर जम कर लाठियां चली. इस हिंसक झड़प में दोनों भाई विघनेश्वर मंडल व बिनोद मंडल पिता रामदास मंडल के अलावे बिनोद की पत्नी पवंती देवी भी बुरी तरह जख्मी हो गयी. तीनों घायलों को इलाज के लिये स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्रारंभिक इलाज के बाद तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार वार्ड सदस्य विघनेश्वर मंडल का छोटा भाई छोटेलाल मंडल चकाई के समीप सरौन स्थित अपने ससुराल में रहने लगा है. इस कारण अपने घर बथान पर अपने हिस्से की जमीन बेच रहा था. घर से थोड़ी ही दूर के अपने जमीन को अपने भाइयों के पास बेचने हेतु उसने मोटी रकम दोनों भाई से लिया. रविवार को इसी खेत की जुताई को लेकर बड़े भाई विघनेश्वर व मंझले भाई बिनोद में झड़प शुरू हो गया जो देखते-ही-देखते मारपीट में बदल गया. झगड़े को देख मौके पर आयी बिनोद की पत्नी पवंती देवी भी मारपीट की शिकार होकर घायल हो गयी. घटना के बाबत थानाध्यक्ष विजय कुमार यादुवेंदु ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया है. दोनों पक्ष से आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही है. प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें