दार्जिलिंग : दार्जिलिंग पार्वत्य क्षेत्र में कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती भव्यता के साथ मनायी गयी. जीटीए के सूचना व सांस्कृतिक विभाग की ओर से आज रवींद्र स्मृति भवन में रवींद्रनाथ की 153वीं जयंती समरोह धूमधाम से आयोजित किया गया.
इस अवसर पर पर जीटीए के सूचना व सांस्कृतिक विभाग के सभासद विनय तमांग मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. वहीं जीटीए सभासद विनय तमांग, सामुएल गुरुंग, कर्सियांग विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर रोहित शर्मा समेत जीटीए के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. समरोह की अध्यक्षता जीटीए सभासद रतन थापा ने किया. दूसरी ओर स्थानीय गोरखा रंगमंच भवन में भी कविगुरु की जयंती मनायी गयी.