7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के सदस्यों की बैठक

फोटो,नं.- 2 (बैठक में भाग लेती सेविका व सहायिका ) प्र्रतिनिधि, जमुई शहर स्थित जयहिंंद धर्मशाला के प्रांगण में रविवार को आंगनबाड़ी क र्मचारी यूनियन के सदस्यों की एक बैठक जिलाध्यक्ष अनिता अंशु की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित सेविका व सहायिका को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्रीमती अंशु ने कही कि विगत 26 […]

फोटो,नं.- 2 (बैठक में भाग लेती सेविका व सहायिका ) प्र्रतिनिधि, जमुई शहर स्थित जयहिंंद धर्मशाला के प्रांगण में रविवार को आंगनबाड़ी क र्मचारी यूनियन के सदस्यों की एक बैठक जिलाध्यक्ष अनिता अंशु की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित सेविका व सहायिका को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्रीमती अंशु ने कही कि विगत 26 मई को पटना में आयोजित धरना के पश्चात संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के निजी सचिव से अपनी पंद्रह सूत्री मांगों को लेकर मुलाकात की थी. जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि अब आप लोगों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा शीघ्र ही प्रदान कर दिया जायेगा. लेकिन इसे जब तक लागू नहीं किया जायेगा तब तक यह महज चुनावी स्टंट है. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी का दर्जा लेने के लिए हमें संघर्ष के लिए तैयार रहना पड़ेगा. संघ की वरिष्ठ सदस्या शोभा कुमारी व सुमन वर्मा ने अपनी बातों को रखते हुए कही कि अपनी लड़ाई को इसी तरह जारी रखने के लिए सबसे पहले संगठन को सशक्त बनाना होगा और किसी भी कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रदेश नेतृत्व से तालमेल रखना आवश्यक है. मौके पर आंगनबाड़ी कार्य के अलावे कोई अन्य कार्य दिये जाने पर उसका बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में पूनम कुमारी, शीला अंबष्ट, फरजाना खातून, सुनीता कमल, नीलम कुमारी, आशा कुमारी, रेखा कुमारी, रंजू कुमारी समेत कर्मचारी यूनियन के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें