जमुई. जिले के खैरा प्रखंड में गरमी की तपिश बढ़ते ही बिजली ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. लोगों की मानें तो बिजली कब आती है और कब चली जाती है. खैरा, घनबेरिया, गोपालपुर, बड़ीबाग, फतेहपुर, कुरवाटांड़, गरही, परसा, हरदी मोह, प्रधानचक, सिंगारी टांड़, निजुआरा, बाघाखांड़, मांगोबंदर समेत दर्जनों गांव के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि इस भीषण गरमी के मौसम में भी बिजली विभाग द्वारा मात्र चार से पांच घंटे बिजली की आपूर्ति की जाती है. जिसकी वजह से हमलोगों को रात जाग बितानी पड़ती है. पटवन आदि में भी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों की मानें तो विभाग द्वारा चौबीस घंटे विद्युत आपूर्ति का विपत्र लिया जाता है. हमलोगों ने कई बार कम विद्युत आपूर्ति को लेकर विभाग के अधिकारियों से लिखित और मौखिक शिकायत की. लेकिन किसी ने हमारी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया. बस विभाग के अधिकारी इतना ही कहते हैं कि बोर्ड के द्वारा ही कम विद्युत आपूर्ति की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि अगर शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति में कोई सुधार नहीं हुआ तो हमलोग सड़कों पर उतर कर आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे. कहते हैं सहायक अभियंताइस बाबत पूछे जाने पर सहायक अभियंता सुरेंद्रनाथ उपाध्याय ने बताया कि फिलहाल कुछ दिनों से विद्युत बोर्ड द्वारा ही मांग के हिसाब से कम बिजली आपूर्ति की जा रही है. बोर्ड को खपत के हिसाब से बिजली उपलब्ध कराने के लिए लिखा गया है.
बिजली की आंखमिचौली से लोग परेशान
जमुई. जिले के खैरा प्रखंड में गरमी की तपिश बढ़ते ही बिजली ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. लोगों की मानें तो बिजली कब आती है और कब चली जाती है. खैरा, घनबेरिया, गोपालपुर, बड़ीबाग, फतेहपुर, कुरवाटांड़, गरही, परसा, हरदी मोह, प्रधानचक, सिंगारी टांड़, निजुआरा, बाघाखांड़, मांगोबंदर समेत दर्जनों गांव के लोगों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement