14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिनलैंड है दुनिया की सबसे अच्छी मां बनने की जगह

फिनलैंड दुनियाभर में मां बनने के लिए सबसे उपयुक्त जगह है जबकि भारत में मां बनने के लिए परिस्थितियां चीन और पाकिस्तान से भी ज्यादा बदतर हैं. भारत इस लिहाज से 142वें स्थान पर है. मदर्स डे से पहले एक अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन ‘सेव द चिल्ड्रन’ की वार्षिक रिपोर्ट ‘स्टेट ऑफ वल्डर्स मदर 2013’ […]

फिनलैंड दुनियाभर में मां बनने के लिए सबसे उपयुक्त जगह है जबकि भारत में मां बनने के लिए परिस्थितियां चीन और पाकिस्तान से भी ज्यादा बदतर हैं. भारत इस लिहाज से 142वें स्थान पर है.

मदर्स डे से पहले एक अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन ‘सेव द चिल्ड्रन’ की वार्षिक रिपोर्ट ‘स्टेट ऑफ वल्डर्स मदर 2013’ में एक सूची जारी की गई है जिसमें दुनियाभर के 176 देशों में मां बनने के लिए अनुकूल परिस्थितियों का जायजा लिया गया है.

शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वेक्षण में शामिल 176 देशों में फिनलैंड को मां बनने के लिए सबसे उपयुक्त देश बताया गया है. इसके बाद स्वीडन, नार्वे व आइसलैंड जैसे देशों का नाम है. वहीं डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो को मां बनने के लिए सबसे खराब जगह के रूप में चुना गया है. मां बनने के लिए उपयुक्त जगह का मूल्यांकन मां के स्वास्थ्य, शिशु मृत्यु दर, शिक्षा, आय और राजनीतिक स्थिति के आधार पर किया गया है.

वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में हर तीस गर्भवती महिलाओं में से एक की विभिन्न कारणों से मौत हो जाती है. जबकि फिनलैंड में यह अनुपात 12,200 में से एक गर्भवती महिला का है. इस साल सूची में अमेरिका को जहां 30वां स्थान मिला है, वहीं पाकिस्तान 139वें स्थान पर है. चीन को इस सूची में 68वां स्थान मिला है. रिपोर्ट के मुताबिक तेजी से उभर रहे विकासशील देशों के बीच चीन ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें