21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के दो केंद्रों पर उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन प्रारंभ

फोटो, नं.- 5 (मूल्यांकन करते सह परीक्षक )प्रतिनिधि, जमुई बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार शहर के प्लस टू राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय और प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार में शनिवार को मैट्रिक के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रारंभ हो गया. जानकारी देते हुए डीइओ बीएन झा ने बताया कि प्लस टू उच्च […]

फोटो, नं.- 5 (मूल्यांकन करते सह परीक्षक )प्रतिनिधि, जमुई बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार शहर के प्लस टू राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय और प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार में शनिवार को मैट्रिक के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रारंभ हो गया. जानकारी देते हुए डीइओ बीएन झा ने बताया कि प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार में प्रथम पाली के लगभग 94 हजार उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन का कार्य होगा. साथ ही बताया कि प्रथम दिन इस केंद्र पर 121 मुख्य व सह परीक्षकों के माध्यम से मूल्यांकन कार्य को प्रारंभ किया गया है. वहीं प्लस टू राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में द्वितीय पाली के लगभग 75 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा. उक्त केंद्र पर 125 वीक्षकों के माध्यम से मूल्यांकन कार्य प्रारंभ किया गया है. प्रत्येक दिन सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चौबीस मई तक मूल्यांकन कार्य चलेगा. उन्होंने बताया कि हिंदी, अंगरेजी, गणित, संस्कृत, समाज विज्ञान और विज्ञान विषयों के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा. स्वतंत्र व निष्पक्ष मूल्यांकन हेतु दोनों ही मूल्यांकन केंद्र पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें