फोटो: 8 (थाना के समक्ष प्रदर्शन करते माले कार्यकर्ता),9(चावल से लदा वाहन)सिमुलतला . टेलवा पंचायत के दर्जनों भाकपा माले कार्यकर्ताओं नें मंगलवार की रात्रि टेलवा बाजार से कालाबाजारी के लिए ले जा रहे सरकारी अनाज से लदे एक वाहन को पकड़ कर सिमुलतला थाना को सुपूर्द किया है.माले कार्यकर्ताओं नें प्राथमिकी के लिए टेलवा पंचायत के आम लोगों की एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन भी थानाध्यक्ष को सौंपा है. इसके उपरांत कालाबाजारी में शामिल जन वितरण प्रणाली दुकानदार कमल किशोर गुप्ता एवं एक अन्य की अनुज्ञप्ति रद्द करने की मांग को लेकर माले के पंचायत अध्यक्ष कंचन रजक के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं नें बुधवार को सिमुलतला के समक्ष प्रदर्शन भी किया.जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि लगभग ग्यारह बजे टेलवा बाजार में जेएच 04 ए 1795 नंबर की अनाज से भरी एक माल वाहक वाहन देवघर जाने की तैयारी कर रहा था. जिसकी सूचना माले कार्यकताओं को मिली. सभी कार्यकर्ता एकजुट हो कर उक्त वाहन को कब्जे में ले कर थाना के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार इस मामले में वाहन मालिक व उनके सहयोगी नवीन वर्णवाल एवं माले कार्यकर्ताओं के बीच काफी झड़प भी हुई. हालांकि बात कुछ आगे बढ़ती तब तक पुलिस आ चुकी थी और पुलिस नें वाहन को थाने ले आयी. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार नें बताया कि रात्रि में चावल से लदे वाहन को कुछ लोगों नें मुझे सौंपा है. मैंने इसकी सूचना विभाग के वरीय अधिकारियों को दे दिया है. जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
कालाबाजारी का चावल लदा वाहन जब्त
फोटो: 8 (थाना के समक्ष प्रदर्शन करते माले कार्यकर्ता),9(चावल से लदा वाहन)सिमुलतला . टेलवा पंचायत के दर्जनों भाकपा माले कार्यकर्ताओं नें मंगलवार की रात्रि टेलवा बाजार से कालाबाजारी के लिए ले जा रहे सरकारी अनाज से लदे एक वाहन को पकड़ कर सिमुलतला थाना को सुपूर्द किया है.माले कार्यकर्ताओं नें प्राथमिकी के लिए टेलवा पंचायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement