फोटो,नं.- 3 (स्टेडियम के पैवेलियन में बैठी महिला शिक्षक )जमुई . वेतनमान की मांग को लेकर जिले के हजारों शिक्षकों ने सोमवार को अपने हड़ताल के 33 वें दिन जेल भरो अभियान चलाया. जेल भरो अभियान से पूर्व शिक्षकों ने सरकारी बस डिपो परिसर से जुलूस निकाला. जुलूस बस डिपो परिसर से प्रारंभ हुआ और जुलूस के दौरान शिक्षकों ने सर्वप्रथम कचहरी चौक पर प्रदर्शन किया. तत्पश्चात शिक्षक संघ के सदस्यों ने दो घंटे तक समाहरणालय परिसर में जम कर सरकार के विरोध में नारेबाजी की. समाहरणालय परिसर से निकलने के पश्चात शिक्षक अपनी मांगों को लेकर कचहरी चौक पर धरने पर बैठ गये. इस दौरान शिक्षक अधिकारियों से जेल ले जाने की मांग पर अड़े रहे. मौके पर उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक ने कहा कि हम सभी शिक्षक वेतनमान की मांग को लेकर जेल जाने के लिए तो क्या जान देने को भी तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सरकार जब तक हम शिक्षकों को वेतनमान देने का कोई ठोस आश्वासन नहीं देगी तब तक हमारा आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा. उन्होंने अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि वे हमें कैंप जेल में नहीं बल्कि वास्तविक जेल में ले चलें. इस अवसर पर प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह, सप्पन सिंह, ललित नारायण मोहन, रविंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, संतोष प्रसाद सिंह, खुर्शीद आलम, रवि यादव,निरंजन कुमार,विनय कुमार आदि मौजूद थे.
शिक्षक संघ के सदस्यों ने चलाया जेल भरो अभियान
फोटो,नं.- 3 (स्टेडियम के पैवेलियन में बैठी महिला शिक्षक )जमुई . वेतनमान की मांग को लेकर जिले के हजारों शिक्षकों ने सोमवार को अपने हड़ताल के 33 वें दिन जेल भरो अभियान चलाया. जेल भरो अभियान से पूर्व शिक्षकों ने सरकारी बस डिपो परिसर से जुलूस निकाला. जुलूस बस डिपो परिसर से प्रारंभ हुआ और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement