जमुई : सरकारी नीतियों के विरोध में ऑल इंडिया केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा आगामी दस मई को देश व्यापी बंद का आह्वान किया गया है. इस दौरान दवा विक्रेता अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे.
उक्त आशय की संयुक्त रुप से जानकारी देते हुए एसोसिएशन के जिला सचिव एवं अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दवा व्यवसाय में विदेशी पूंजी निवेश के कारण अन्य व्यवसायों की तरह दवा व्यवसाय भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.