ललित पंडित, संगीतकार
हिंदी फिल्मों में धुनों की चोरी का मामला कोई नया नहीं है, लेकिन रणबीर कपूर स्टारर फिल्म बेशरम इस मामले में थोड़ी ज्यादा बेशरम नजर आ रही है. अभी हाल ही में इस फिल्म के गाने ‘लव की घंटी’ का इटालियन गीत बेला सियो से कॉपी करने की बात सामने आयी थी. ये मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अभिजीत और श्रेया घोषाल की आवाज वाले फिल्म के दूसरे गीत ‘दिल का जो हाल है ’ को पाकिस्तानी बैंड रॉक्सेन की ‘ना कर दीवाना’ की कॉपी बताया जा रहा है.
ऐसा लगता है जैसे संगीतकार ललित पंडित ने इस पाकिस्तानी गीत के बोल और संगीत को हूबहू कॉपी कर लिया है. वैसे पाकिस्तानी बैंड रॉक्सेन का ‘ना कर दीवाना’ गीत पहले भी कॉपी किया जा चुका है. महेश भट्ट की फिल्म अवारापन में ‘तेरा मेरा रिश्ता’ गीत इसका उदाहरण है. इस फिल्म के संगीतकार प्रीतम थे.