नातुंग नियाशी समुदाय की पहली महिला मंत्री थीं नियानी
ईटानगर :अरुणाचल प्रदेश की पूर्व मंत्री नियानी नातुंग का छोटी बीमारी के बाद गुवाहाटी के एक अस्पताल में निधन हो गया. पश्चिम कमांग जिले में आठ मई, 2001 को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपने पति, तत्कालीन शिक्षा मंत्री देरा नातुंग की मृत्यु के बाद पूर्वी कामेंग जिले के पक्की केसांग विस क्षेत्र की नातुंग नियाशी समुदाय से पहली महिला मंत्री थी.
नातुंग के परिवार में दो बेटा व दो बेटियां हैं. 20 सितंबर, 2001 को उपचुनाव में पक्की-केसांग सीट जीतने के बाद सामाजिक कल्याण, महिला और बाल विकास राज्य मंत्री बनाया गया. एआइसीसी सदस्य के साथ ही वह अरुणाचल महिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष भी थीं. इससे पहले वह राज्य सामाजिक कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष भी रह चुकी थीं.