13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान संवाद सम्मेलन का आयोजन

लक्ष्मीपुर . जीवित माटी किसान समिति केडि़या व ग्रीन पीस के संयुक्त तत्वावधान में किसान संवाद सम्मेलन का आयोजन प्रखंड क्षेत्र के केडि़या गांव में किया गया. सम्मेलन में बरहट व लक्ष्मीपुर प्रखंड के 24 गांव के लगभग 500 किसानों ने भाग लिया. मौके पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए जीवित माटी किसान समिति […]

लक्ष्मीपुर . जीवित माटी किसान समिति केडि़या व ग्रीन पीस के संयुक्त तत्वावधान में किसान संवाद सम्मेलन का आयोजन प्रखंड क्षेत्र के केडि़या गांव में किया गया. सम्मेलन में बरहट व लक्ष्मीपुर प्रखंड के 24 गांव के लगभग 500 किसानों ने भाग लिया. मौके पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए जीवित माटी किसान समिति के अध्यक्ष चुन्नी यादव ने कहा कि केडि़या के किसानों ने पिछले एक वर्ष से रसायनिक खाद,बीज व कीटनाशक पदार्थों का इस्तेमाल करना लगभग बंद कर दिया है. हमारा लक्ष्य हैं कि एक वर्ष के अंदर गांव की कृषि योग्य 254 एकड़ भूमि पर पूर्ण रूप से जैविक खेती पद्धति का इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि मिट्टी के स्वास्थ्य को सुधारने के लिए हम अभी वर्मी कंपोस्ट खाद और पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं. जीवित माटी अभियान दल के सदस्य इश्तियाक अहमद ने कहा कि बिहार सरकार की योजनाओं से मदद लेकर केडि़या गांव के लोगों ने एक ऐसे मॉडल की बुनियाद रखी है. जिसकी सफलता से दुनिया को बायो मास संकट और मिट्टी स्वास्थ्य सुधारने का एक सटीक फॉर्मूला मिलेगा. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ और विश्व खाद्य संगठन ने वर्ष 2015 अंतरराष्ट्रीय मिट्टी वर्ष के रूप में मनाने का फैसला लिया है. जिससे दुनिया भर में मिट्टी के गिरते स्वास्थ्य की ओर ध्यान केंद्रित होगा. इस अवसर पर संतोष कुमार सुमन,मनोज तांती,दिनेश यादव,राजकिशोर यादव,राजेंद्र मंडल,श्यामसुंदर सिंह,राजेंद्र मांझी,आनंदी यादव,मकेश्वर रावत,मुन्ना कुमार झा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें