27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार शिक्षकों में भेदभाव उत्पन्न कराना चाहती है : संघ

फोटो (बीआरसी भवन के समीप बैठक करते नियोजित शिक्षक )प्रतिनिधि, सोनो नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के आठवें दिन गुरुवार को भी प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय बंद रहे. इधर हड़ताली शिक्षक -शिक्षिकाएं की बड़ी संख्या में बीआरसी भवन के समीप एकत्रित हुई. आगे की रणनीति बनाने हेतु आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को […]

फोटो (बीआरसी भवन के समीप बैठक करते नियोजित शिक्षक )प्रतिनिधि, सोनो नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के आठवें दिन गुरुवार को भी प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय बंद रहे. इधर हड़ताली शिक्षक -शिक्षिकाएं की बड़ी संख्या में बीआरसी भवन के समीप एकत्रित हुई. आगे की रणनीति बनाने हेतु आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को अपना विरोध जताते हुए शिक्षक मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का शव यात्रा आयोजित करेंगे. सभा को संबोधित करते हुए नियोजित शिक्षक संघ के चकाई प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश पासवान, सोनो के संजय पांडेय, धर्मेंद्र कुमार सिंह, विनय दास, कुमुद कुमारी आदि ने कहा कि सरकार नियमित शिक्षक व नियोजित शिक्षकों के बीच भेदभाव उत्पन्न करना चाहती है. हमारे साथ आने से रोकने के लिए ऐसे शिक्षकों पर विद्यालय खोलने का दबाब बनाया जा रहा है. परंतु हम सभी शिक्षक एक हैं और रहेंगे. सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग व राइट टू एजुकेशन के प्रावधानों व नियमों को नजर अंदाज कर बिहार सरकार न्यूनतम मानदेय पर शिक्षकों से जबरन कार्य ले रही है. लगातार आठ दिनों तक विद्यालय बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित है, परंतु राज्य सरकार क ी कुंभकर्णी नींद नहीं खुल रही है. वेतनमान सहित अपने मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे शिक्षक -शिक्षिकाएं प्रतिदिन बीआरसी में अपना हस्ताक्षर कर उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. ताकि यह न समझा जाय कि हड़ताल के नाम पर शिक्षक फरार हैं. मौके पर निरंजन सिंह, लखन मंडल, शशिकांत साह, अल्पना कुमारी, बबीता कुमारी, संगीता कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक -शिक्षिकाएं उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें