19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

फोटो,नं.- 9 (सड़क जाम करते ग्रामीण )लक्ष्मीपुर. अज्ञात वाहन के ठोकर से दस वर्षीय बालक के गंभीर रूप से घायल होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना क्षेत्र के केनुहट गांव के समीप मंगलवार को जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार केनुहट निवासी बिंदेश्वरी मांझी का पुत्र बादल कुमार सड़क किनारे खड़ा […]

फोटो,नं.- 9 (सड़क जाम करते ग्रामीण )लक्ष्मीपुर. अज्ञात वाहन के ठोकर से दस वर्षीय बालक के गंभीर रूप से घायल होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना क्षेत्र के केनुहट गांव के समीप मंगलवार को जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार केनुहट निवासी बिंदेश्वरी मांझी का पुत्र बादल कुमार सड़क किनारे खड़ा था,तभी तीव्र गति से आ रही एक बोलेरो ने उसे ठोकर मार दिया. जिससे वह वहीं पर घायल होकर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने बादल को नजदीक के एक अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना पाकर अवर निरीक्षक बैकुंठ पासवान, मनोज झा ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर जाम तोड़वाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें