फोटो 4 ए (भयभीत ग्रामीण), 4 बी,सी,डी (मुखिया बालगोविंद यादव, धनंजय यादव, मनोज यादव )जमुई. जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिरचा गांव में हुई बीते गुरुवार की रात्रि नक्सली वारदात से लोगों में दहशत व्याप्त है. लोगों में भय इस कदर व्याप्त है कि नक्सलियों के गांव से वापस लौटने के बाद भी ग्रामीण कुछ बोलने को तैयार नहीं थे. ग्रामीण अपने जान माल की सुरक्षा को ले कर भयभीत दिखे.इस बाबत ग्रामीण बताते हैं कि हमलोग खाना आदि खा कर सोने जा रहे थे तभी नक्सली सदस्य गांव आ धमके थे.गरमी का दिन होने के कारण गांव के लोग बाहर में भी सोये हुए थे. नक्सली के आने की खबर मिलते ही सभी लोग दबे जुबान से इधर-उधर भागने लगे थे. ग्रामीण बताते हैं कि संगठन के सदस्य पहले पंचायत के मुखिया की खोजबीन किया था.इसके उपरांत बारी-बारी से सरपंच व वार्ड पार्षद के घर पर पहंुच कर खोजबीन कर रहे थे.वापस लौटने के उपरांत नक्सली सदस्य ग्रामीणों को साफ हिदायत करते हुए कहा कि इन पंचायत प्रतिनिधियों को अविलंब पार्टी के समक्ष प्रस्तुत करो अन्यथा अंजाम बुरा होगा. पार्टी की बातों की अनदेखी करने पर ग्रामीणों को भी सजा भुगतना पड़ सकता है. बताते चलें कि स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य लखन दा ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद सामज-सेवा भूल कर धनोपार्जन में लग जाते है.पार्टी ऐसे प्रतिनिधियों को चिह्नित कर रही है.
BREAKING NEWS
नक्सली वारदात के बाद ग्रामीण दहशत में
फोटो 4 ए (भयभीत ग्रामीण), 4 बी,सी,डी (मुखिया बालगोविंद यादव, धनंजय यादव, मनोज यादव )जमुई. जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिरचा गांव में हुई बीते गुरुवार की रात्रि नक्सली वारदात से लोगों में दहशत व्याप्त है. लोगों में भय इस कदर व्याप्त है कि नक्सलियों के गांव से वापस लौटने के बाद भी ग्रामीण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement